ETV Bharat / state

छावनी परिषद को आधुनिक शौचालय की सौगात, मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन - मसूरी लंढौर छावनी परिषद

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी लंढौर छावनी परिषद में आधुनिक शौचालय का उद्घाटन किया. शौचालय का निर्माण 15 लाख रुपये की लागत से किया गया है.

mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:03 PM IST

मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी लंढौर छावनी परिषद को 15 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक शौचालय की सौगात दी है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का भी शुभारंभ किया.

मंगलवार को मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर छावनी परिषद आधुनिक शौचालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर छावनी परिषद क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने शाल और मोमेटो देकर स्वागत किया. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छावनी परिषद में पहली बार वेलमेट हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान एनएचवीएम के माध्यम से जरुरतमंदों को चश्में व छड़ी वितरित की गई. वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने वेलवेट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर चेतन शर्मा को भी सम्मानित किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डॉ. चेतन शर्मा लगातार समाज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. छावनी परिषद में हृदय जांच शिविर से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि छावनी परिषद पर चारदुकान और लाल टिब्बा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है. जहां पर हजारों की तादाद पर रोज पर्यटक आते हैं. ऐसे में क्षेत्र में आधुनिक शौचालय की बहुत भारी कमी थी, जिसको लेकर लगातार क्षेत्र की जनता उनसे मांग कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः दून पुलिस ने चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान, 90 मकान मालिकों से वसूले ₹9 लाख

गणेश जोशी ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कटिबद्ध है और ऐसे में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने छावनी क्षेत्र में डिस्पेंसरी और पार्किंग की निर्माण की मांग की है, जिसको जल्द बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. जिस तरीके से कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा के आभाव में कई जनों गई हैं, जिसके बाद सरकारों द्वारा अपने-अपने स्तर से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है.

वहीं, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद अभिषेक राठौड़ ने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक शौचालय निर्मित होने से क्षेत्र की जनता के साथ पर्यटकों को लाभ मिलेगा. अभिषेक राठौड़ ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर कोई डिस्पेंसरी न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह जल्द क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री के सहयोग से डिस्पेंसरी बनाने के साथ डाक्टरों की नियुक्ति का प्रयास करेंगे. साथ ही जल्द छावनी क्षेत्र में फिजियोथैरेपी सेंटर खोला जाएगा, जिसमें मामूली फीस देकर लोग फिजियोथैरेपी का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी का लंढौर छावनी परिषद का देश का सबसे पुराना छावनी क्षेत्र है. ऐसे में मसूरी छावनी परिषद का अपना ऐतिहासिक महत्व है, जिस को संरक्षित करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है.

मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी लंढौर छावनी परिषद को 15 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक शौचालय की सौगात दी है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का भी शुभारंभ किया.

मंगलवार को मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर छावनी परिषद आधुनिक शौचालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर छावनी परिषद क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने शाल और मोमेटो देकर स्वागत किया. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छावनी परिषद में पहली बार वेलमेट हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान एनएचवीएम के माध्यम से जरुरतमंदों को चश्में व छड़ी वितरित की गई. वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने वेलवेट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर चेतन शर्मा को भी सम्मानित किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डॉ. चेतन शर्मा लगातार समाज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. छावनी परिषद में हृदय जांच शिविर से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि छावनी परिषद पर चारदुकान और लाल टिब्बा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है. जहां पर हजारों की तादाद पर रोज पर्यटक आते हैं. ऐसे में क्षेत्र में आधुनिक शौचालय की बहुत भारी कमी थी, जिसको लेकर लगातार क्षेत्र की जनता उनसे मांग कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः दून पुलिस ने चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान, 90 मकान मालिकों से वसूले ₹9 लाख

गणेश जोशी ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कटिबद्ध है और ऐसे में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने छावनी क्षेत्र में डिस्पेंसरी और पार्किंग की निर्माण की मांग की है, जिसको जल्द बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. जिस तरीके से कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा के आभाव में कई जनों गई हैं, जिसके बाद सरकारों द्वारा अपने-अपने स्तर से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है.

वहीं, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद अभिषेक राठौड़ ने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक शौचालय निर्मित होने से क्षेत्र की जनता के साथ पर्यटकों को लाभ मिलेगा. अभिषेक राठौड़ ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर कोई डिस्पेंसरी न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह जल्द क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री के सहयोग से डिस्पेंसरी बनाने के साथ डाक्टरों की नियुक्ति का प्रयास करेंगे. साथ ही जल्द छावनी क्षेत्र में फिजियोथैरेपी सेंटर खोला जाएगा, जिसमें मामूली फीस देकर लोग फिजियोथैरेपी का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी का लंढौर छावनी परिषद का देश का सबसे पुराना छावनी क्षेत्र है. ऐसे में मसूरी छावनी परिषद का अपना ऐतिहासिक महत्व है, जिस को संरक्षित करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.