मसूरी: कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने आज उपजिला चिकित्सालय लंढौर में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. 'द दून स्कूल ओल्ड ब्वॉयज सोसाइटी के सहयोग इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है.
बता दें कि उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में 500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिसका कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण किया. इस मौके पर जोशी न 'द दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी' का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना उनकी जिम्मेदारी है. कोरोना के समय जिस प्रकार की समस्याएं सामने आई, उसको देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का संकल्प लिया था.
पढ़ें- बड़ी खबर: ऊर्जा निगमों के MD पद से जल्द हटेंगे IAS दीपक रावत
वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मसूरी के साथ ही आपपास के क्षेत्र की जनता को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और भविष्य में पूर्व की भांति ऑक्सीजन की किल्लत से जनता को नहीं जूझना पड़ेगा.