मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से मलिंगार चौक से गांधी चौक तक आभार रैली निकाली गई. आभार रैली के माध्यम से गणेश जोशी ने मसूरीवासियों को उन पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया. आभार रैली में ढोल-दमाऊ की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके. साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया.
गणेश जोशी ने मसूरी के शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सपनों को पूरा करने का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता के सहयोग से वह तीसरी बार मसूरी से विधायक बने हैं और इस बार भी मसूरी की जनता ने उनको भारी मतों से विजय बनाया है. गणेश जोशी ने केंद्रीय और राज्य के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले 6 महीनों में प्रदेश ने कई विकास कार्य किए हैं. वहीं कई योजनाओं को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.
पढ़ें: योग गुरू रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने सारे मिथक को तोड़ दिए हैं. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनी है वहीं वह मसूरी में भी तीसरी बार जीते हैं. क्योंकि मसूरी से कभी भी एक विधायक दो बार से ज्यादा विधायक नहीं बन पाए हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता उन पर बहुत विश्वास और भरोसा करती है और वो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. अगले 5 सालों के अंदर मसूरी की तस्वीर बदलने का काम करेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड में आज से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 1333 केंद्र
मसूरी में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए 837 करोड़ रुपए की टनल का निर्माण कराया जाना है. मसूरी पुरुकुल रोपवे का काम जल्द शुरू किया जाएगा. मसूरी में भिलाडू स्टेडियम का भी निर्माण जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के लिए जल्द हंस कॉलोनी, वाल्मीकि मंदिर में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. मसूरी के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना है. जिससे मसूरी में पर्यटकों के दबाव को कम किया जाए और पर्यटकों को नये पर्यटन स्थल घूमने के लिए मिल सके.
उन्होंने कहा कि मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. जिसको जल्द क्रियान्वयन की जाएगी. योजना के तहत हो रहे काम में लोगों को दिक्कत हो रही है, जिसको लेकर उन्होंने जल निगम के अधिकारियों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के साथ नियोजित तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.