ETV Bharat / state

चंद घंटे पहले मंत्री चंदन राम दास ने 'बाबा केदार' को किया था याद, फिर अचानक आई निधन की खबर

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 5:22 PM IST

आज सुबह साढ़े सात बजे परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बाबा केदारनाथ को याद करते हुए केदार धाम का वीडियो शेयर किया था. वहीं, इस पोस्ट के चंद घंटे बाद उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया. चंदन राम दास के निधन के साथ ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड से आज दोपहर एक दुखद खबर सामने आई, जिससे पूरा राज्य शोक की लहर में डूब गया. दोपहर करीब 2 बजे उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. यह खबर मिलते सभी लोग स्तब्ध रह गए, क्योंकि चंदन राम दास ने आज सुबह ही 7.30 बजे अपने ट्विटर हैंडल से बाबा केदारनाथ का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जय बाबा केदार भी लिखा था. ऐसे में कुछ ही घंटे बाद उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया.

इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है और वर्तमान में चंदन राम दास परिवहन मंत्री थे. ऐसे में उनके निधन से चारधाम यात्रा और परिवहन विभाग पर असर पड़ेगा. बता दें कि चंदन राम दास सौम्य और शांत प्रवृत्ति के नेता थे. वे दलित समाज से आते थे और साल 1980 से राजनीति में सक्रिय थे. इतना ही नहीं, वो 4 बार विधायक भी रह चुके थे. इसी वजह से उनके राजनीतिक सफर को देखते हुए धामी सरकार 2.0 में उन्हें मंत्री बनाया गया. वह दलित समाज का भी एक बड़ा चेहरा थे. ऐसे में बीजेपी सरकार को उनके निधन से गहरा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के बीच चंदन रामदास ने 'छोड़ा' सरकार का 'साथ', अधर में परिवहन व्यवस्थाएं, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

बता दें कि धामी सरकार में चंदन रामदास समाज कल्याण, परिवहन, उद्योग और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे. वहीं, वर्तमान में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. इस बीच में परिवहन मंत्री के निधन से यात्रा पर इसका असर देखने को मिल सकता है. वहीं, आने वाले चुनाव में दलित समाज को साधने के लिए भाजपा को कोई उनके कद जैसा नेता तलाशना बड़ी चुनौती होगी.

देहरादून: उत्तराखंड से आज दोपहर एक दुखद खबर सामने आई, जिससे पूरा राज्य शोक की लहर में डूब गया. दोपहर करीब 2 बजे उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. यह खबर मिलते सभी लोग स्तब्ध रह गए, क्योंकि चंदन राम दास ने आज सुबह ही 7.30 बजे अपने ट्विटर हैंडल से बाबा केदारनाथ का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जय बाबा केदार भी लिखा था. ऐसे में कुछ ही घंटे बाद उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया.

इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है और वर्तमान में चंदन राम दास परिवहन मंत्री थे. ऐसे में उनके निधन से चारधाम यात्रा और परिवहन विभाग पर असर पड़ेगा. बता दें कि चंदन राम दास सौम्य और शांत प्रवृत्ति के नेता थे. वे दलित समाज से आते थे और साल 1980 से राजनीति में सक्रिय थे. इतना ही नहीं, वो 4 बार विधायक भी रह चुके थे. इसी वजह से उनके राजनीतिक सफर को देखते हुए धामी सरकार 2.0 में उन्हें मंत्री बनाया गया. वह दलित समाज का भी एक बड़ा चेहरा थे. ऐसे में बीजेपी सरकार को उनके निधन से गहरा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के बीच चंदन रामदास ने 'छोड़ा' सरकार का 'साथ', अधर में परिवहन व्यवस्थाएं, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

बता दें कि धामी सरकार में चंदन रामदास समाज कल्याण, परिवहन, उद्योग और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे. वहीं, वर्तमान में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. इस बीच में परिवहन मंत्री के निधन से यात्रा पर इसका असर देखने को मिल सकता है. वहीं, आने वाले चुनाव में दलित समाज को साधने के लिए भाजपा को कोई उनके कद जैसा नेता तलाशना बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.