ETV Bharat / state

40 पुजारियों का सम्मान, कैबिनेट मंत्री और विधायक ने बांटा राशन - corona lockdown effects on pandit samaj

देहरादून के दिलाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में 40 पुरोहितों को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सम्मानित किया.

pandit
40 पुजारियों का सम्मान
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 8:57 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के चलते पुरोहितों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण मंदिरों में पूजा-पाठ सीमित संख्या में हो रही है. साथ ही पंडितों की यजमानी भी बंद हो गई है. जिसको देखते हुए दिलाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 40 पुरोहितों को सम्मानित किया. साथ ही 40 पंडित समाज के परिवारों को सोशल डिस्टेंसिग के साथ राशन वितरित किया.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वह तीसरी बार मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी अधिक सक्रिय हैं और लगातार जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.

पढ़ें: मजबूरी ने छीना मासूमों का बचपन, उत्तराखंड में आज भी 15 से 20 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी का शिकार

गणेश जोशी ने बताया कि अब तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले 237 पुरोहितों को उनके द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान इसलिए किया गया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद है और उन्हें यजमान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पुरोहितों की सेवा करना उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा है.

देहरादून: कोरोना महामारी के चलते पुरोहितों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण मंदिरों में पूजा-पाठ सीमित संख्या में हो रही है. साथ ही पंडितों की यजमानी भी बंद हो गई है. जिसको देखते हुए दिलाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 40 पुरोहितों को सम्मानित किया. साथ ही 40 पंडित समाज के परिवारों को सोशल डिस्टेंसिग के साथ राशन वितरित किया.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वह तीसरी बार मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी अधिक सक्रिय हैं और लगातार जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.

पढ़ें: मजबूरी ने छीना मासूमों का बचपन, उत्तराखंड में आज भी 15 से 20 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी का शिकार

गणेश जोशी ने बताया कि अब तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले 237 पुरोहितों को उनके द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान इसलिए किया गया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद है और उन्हें यजमान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पुरोहितों की सेवा करना उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.