देहरादून: कोरोना महामारी के चलते पुरोहितों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण मंदिरों में पूजा-पाठ सीमित संख्या में हो रही है. साथ ही पंडितों की यजमानी भी बंद हो गई है. जिसको देखते हुए दिलाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 40 पुरोहितों को सम्मानित किया. साथ ही 40 पंडित समाज के परिवारों को सोशल डिस्टेंसिग के साथ राशन वितरित किया.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वह तीसरी बार मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी अधिक सक्रिय हैं और लगातार जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.
पढ़ें: मजबूरी ने छीना मासूमों का बचपन, उत्तराखंड में आज भी 15 से 20 फीसदी बच्चे बाल मजदूरी का शिकार
गणेश जोशी ने बताया कि अब तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले 237 पुरोहितों को उनके द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान इसलिए किया गया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद है और उन्हें यजमान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में पुरोहितों की सेवा करना उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा है.