देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में अपने बयान से हलचल मचाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का मुख्यमंत्री से आमना-सामना होगा. हरक सिंह रावत बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से नाराज हैं और आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी राजनीतिक उठापटक की वजह बनी हुई है. हरक सिंह रावत के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान ने प्रदेश की राजनीति में भाजपा की अंदरूनी खींचतान की तरफ इशारा कर रही है. लेकिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल पर वो हर बार CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुई वैक्सीनेशन की तैयारियां, विभाग जुटा रहा स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा
इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की जल्द ही भेंट-वार्ता होने वाली है. जानकारी के मुताबिक देहरादून में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभाग से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसमें CM मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद होंगे. वहीं, आयुष हॉस्पिटल और वैलनेस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक ही मंच पर दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना नियमों का पालन न करना पड़ा भारी, 148 लोगों के काटे चालान
वहीं, अब देखने वाली बात ये होगी कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के मामले को CM के समक्ष किस तरह रखते हैं और मुख्यमंत्री का जवाब क्या होता है. वहीं, आज मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुलाकात और बातचीत के बाद से सभी कयासों पर पूर्ण विराम लग जाएगा.