देहरादूनः सचिवालय में त्रिवेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी ई-कैबिनेट बैठक होने जा रही है. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. यह बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है, जो ई-मंत्रिमंडल प्रणाली से होगी.
बता दें कि आज सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. इस कैबिनेट बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि बीते 8 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में सभी प्रस्ताव नहीं आ पाए थे. क्योंकि, पहली बार ई-कैबिनेट प्रणाली से बैठक हुई थी. लिहाजा सभी प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख न आ पाने की वजह से इस हफ्ते दूसरी बार कैबिनेट बुलाई गई है.
ये भी पढे़ंः हरिद्वार: पाइप लाइन से रसोई में पहुंचेगी गैस, प्रमोद को मिला पहला कनेक्शन
वहीं, इस कैबिनेट बैठक में पेयजल निगम और जल संस्थान के साथ ही सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग के एकीकरण का प्रस्ताव पटल पर रखे जा सकते हैं. साथ ही अटल आयुष्मान योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ देने, सरकारी वाहनों की खरीद प्रक्रिया की नई दरों का प्रस्ताव, कृषि, अकृषि और व्यवसायिक भूमि की नई सर्किल दरों पर निर्णय समेत अन्य प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है.