देहरादूनः पूरे देशभर में जहां एक ओर सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी इसके समर्थन में रैली निकाल कर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में एक्ट के समर्थन में एक अनोखा मामला सामने आया है. देहरादून में एक युवक ने अपने शादी के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश दिया है, जिसकी शहर में खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, देहरादून के विद्या विहार निवासी मोहित मिश्रा ने अपने शादी के कार्ड में नए अंदाज में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश छपवाया है. जिसमें कहा गया है कि 'हम CAA एवं NRC का समर्थन करते हैं.' मोहित ने बताया कि सीएए और एनआरसी देशहित में जरूरी है. लोगों को देश में होने वाले बदलाव के बारे में ठीक से जानकारी जुटानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर से लापता जवान की वापसी की मांग, यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार का शिकार हो रहे हैं. अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, पारसी और इसाई भाइयों को देश में नागरिकता मिल सकेगी. सीएए और एनआरसी से देश को कोई नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि फायदा होगा. इसलिए उन्होंने कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश छपवाया है.