डोईवाला: जंगल के बीच स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लच्छीवाला पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. वहीं, अब इस पर्यटन स्थल में बच्चों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग की पहल पर बटरफ्लाई गार्डन तैयार किया है. इसके अलावा गार्डन में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे भी तैयार किये जा रहे हैं. जिनपर रंग बिरंगी तितलियां मंडराएगी. साथ ही वन विभाग पर्यटकों से इस सुंदर जगह का दीदार करने की अपील कर रहा है.
वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून राजीव धीमान ने बताया कि लच्छीवाला पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है. अब पर्यटक और बच्चों को आकर्षित करने के लिए लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट के अंदर ही बटरफ्लाई गार्डन बनाया गया है. पेड़-पौधों पर विभिन्न प्रकार की तितलियां बच्चों को देखने को मिलेगी. वहीं, बटरफ्लाई गार्डन के बगल में हर्बल गार्डन भी तैयार किया जा रहा है. जहां पर्यटक औषधीय पेड़-पौधों की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:उधम सिंह नगर में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट, पुलिस मुस्तैद
वन रेंजर अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थल में समर सीजन में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं. लच्छीवाला पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ पानी के लिए जाना जाता है. वन विभाग इस पर्यटन स्थल को हरा-भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाता है. वहीं, अब बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूले और बटरफ्लाई गार्डन बनाया गया है.