देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार-प्रसार चरम पर है. चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक नेताओं की दिनचर्या प्रचार के कारण बहुत व्यस्त है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मदन कौशिक के कंधों पर अपनी विधानसभा हरिद्वार के साथ-साथ उत्तराखंड की बाकी 69 विधानसभाओं की भी जिम्मेदारी है. हालांकि, ये देखने में आ रहा है कि कौशिक केवल अपनी विधानसभा पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वो हरिद्वार से बाहर ही नहीं निकल पा रहे.
ईटीवी भारत में बातचीत में खुद कौशिक ने ये सभी बातें बताई हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि वो इनदिनों अपनी विधानसभा हरिद्वार को ही ज्यादा वक्त दे रहे हैं. उत्तराखंड की अन्य विधानसभाओं में उनकी मौजूदगी उतनी नहीं है जितनी होनी चाहिए थी. कौशिक ने कहा कि, भाजपा की तैयारियां बहुत अच्छी चल रही हैं. सभी पार्टी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. उन्हें जहां समय मिल पाता है वहां जाते हैं.
पढ़ें: चुनाव 2022: हनुमान चालीसा पढ़कर होती है हरीश रावत की दिनचर्या शुरू, ऐसे मिटती है प्रचार की थकान
वहीं, कौशिक की व्यस्तता को लेकर हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि कौशिक अपनी विधानसभा में थोड़ा अधिक वक्त इसलिए दे रहे हैं क्योंकि ये चुनाव विधानसभा का है लिहाजा हरिद्वार को समय देना ही पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य की अन्य विधानसभाओं में भी प्रदेश अध्यक्ष समय देने का प्रयास कर रहे हैं.