ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द आने वाली है बंपर वैकेंसी, खाली पदों की तैयार हो रही लिस्ट, यहां देखें अपडेट - बंपर जॉब वैकेंसी

Education Department Recruitment,Uttarakhand Education Department ,bumper job vacancy​ उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियों को खोले जाने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में विभाग के अधिकारियों से खाली पदों को लेकर विवरण तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी खाली पदो को भरने के प्रयास किया जा रहे हैं.

bumper job vacancy​
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द आने वाली है बंपर वैकेंसी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 5:10 PM IST

देहरादून: प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत खाली चल रहे पदों पर जल्द भर्ती किये जाने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए कसरत भी शुरू कर दी गई है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी खाली पदों का विवरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस तरह माना जा रहा है कि विभाग में मौजूद करीब 10000 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में विभाग में पद खाली चल रहे हैं, लेकिन इनको भरे जाने के लिए अब तक सफल प्रयास नहीं किये जा सके हैं.

शिक्षा विभाग का मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह प्रयास सफल रहा तो राज्य के हजारों बेरोजगारो को रोजगार मिल सकेगा. विभागीय अधिकारियों को खाली पड़े पदों की नियमावली के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कह दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य में भारत सरकार के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा में ही विभिन्न श्रेणियां के 1580 पद खाली हैं. इसी तरह माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता के 613 सहायक अध्यापक के 1595 पदों के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है. प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत 3604 पद खाली हैं. इसमें से 1250 पदों का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है. बाकी 2354 पदों के लिए अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं- 'तिलक निशान, कैसेट्स से भाषण, लाठी चार्ज की यादें', राममंदिर संघर्ष की कहानी रवींद्र पुरी की जुबानी

विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी भरने की तैयारी चल रही है. इन पदों को आउटसोर्स से भरा जाएगा. इसके तहत राज्य में करीब 2500 पदों पर आउटसोर्स से चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की जाएगी. उधर कनिष्ठ सहायक के खाली 105 पदों पर मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने का फैसला लिया गया है.

देहरादून: प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत खाली चल रहे पदों पर जल्द भर्ती किये जाने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए कसरत भी शुरू कर दी गई है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी खाली पदों का विवरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस तरह माना जा रहा है कि विभाग में मौजूद करीब 10000 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी. चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में विभाग में पद खाली चल रहे हैं, लेकिन इनको भरे जाने के लिए अब तक सफल प्रयास नहीं किये जा सके हैं.

शिक्षा विभाग का मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह प्रयास सफल रहा तो राज्य के हजारों बेरोजगारो को रोजगार मिल सकेगा. विभागीय अधिकारियों को खाली पड़े पदों की नियमावली के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कह दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य में भारत सरकार के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा में ही विभिन्न श्रेणियां के 1580 पद खाली हैं. इसी तरह माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता के 613 सहायक अध्यापक के 1595 पदों के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है. प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत 3604 पद खाली हैं. इसमें से 1250 पदों का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है. बाकी 2354 पदों के लिए अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं- 'तिलक निशान, कैसेट्स से भाषण, लाठी चार्ज की यादें', राममंदिर संघर्ष की कहानी रवींद्र पुरी की जुबानी

विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी भरने की तैयारी चल रही है. इन पदों को आउटसोर्स से भरा जाएगा. इसके तहत राज्य में करीब 2500 पदों पर आउटसोर्स से चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की जाएगी. उधर कनिष्ठ सहायक के खाली 105 पदों पर मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.