ETV Bharat / state

मंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी, सोने और चांदी के हल्के आभूषण बढ़ा रहे रौनक - उत्तराखंड में दीपावली

इस बार मंदी को देखते हुए सर्राफा बाजार में ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए हल्के आभूषणों की खास तैयारी की गई है. शुद्ध हॉलमार्क वाले चांदी के लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ अन्य देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां उपहार वाले आइटम में शुमार हैं.

धनतेरस पर खास तैयारी
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:59 PM IST

देहरादून: दीपावली के पावन त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस पांच दिवसीय दीप महोत्सव का शुभारंभ धनतेरस से होगा. 25 अक्तूबर को आयुर्वेद के जनक धनवंतरि ऋषि की पूजा होगी. वहीं धनतेरस पर खरीदारी का भी खास महत्व है, जिसके चलते धनतेरस को खरीदारी का महादिन भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल घर में संपन्नता बनी रहती है.

मंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी

दीपावली के नजदीक आते-आते बाजारों की रौनक भी एकाएक बढ़ जाती है. धनतेरस के नजदीक आते ही लोगों में सोना-चांदी खरीदने को लेकर काफी उत्साह भी रहता है. इस बार सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है. जिसको देखते हुए आभूषण कारोबारियों ने सोने और चांदी के हल्के आभूषणों के लुभावने डिजाइन तैयार किए हैं. वहीं इस मंदी के दौर में सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार में बाजार की स्थिति में सुधार आएगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सर्राफा व्यापारियों से बातचीत की है.

पढे़ं- आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?

उपहार के लिए चांदी के लिए छोटी-छोटी मूर्तियां तैयार
दीपावली के त्योहार में सोना-चांदी खरीदना और उपहार देने को काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में सर्राफा बाजार में इस बार शुद्ध हॉलमार्क वाले चांदी के लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ अन्य देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां उपहार वाले आइटम में शुमार हैं. 100% शुद्ध चांदी के हॉल मार्क वाले बर्तन भी इस बार दीपावली में बाजारों की रौनक बनी हुए हैं.

व्यापारी बताते हैं कि इस बार चांदी के MMTC के 999 शुद्धता वाले वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड की स्पेशल सीरीज वाले नए सिक्के भी उपहार के रूप में बाजार में मौजूद हैं. साथ ही सोने की असली गिन्नी (रॉयल मिंट इंग्लैंड की ) और 925 हॉलमार्क वाली शुद्ध चांदी की मूर्तियां भी इस बार बाजार में उपलब्ध हैं. इस त्योहारी सीजन में सोने व हीरे के खरीदारों के लिए आधुनिक तकनीक से बने आकर्षक डिजाइन वाले गहने भी बाजार में मौजूद हैं.

बाजारों में दिख रहा मंदी का असर
सर्राफा व्यापारी सुनील कहते हैं कि पिछले सालों की तुलना में इस बार बाजार में कुछ हद तक मंदी का असर दिख रहा है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली और धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने वाले लोग कम ही सही, लेकिन मान्यता के अनुसार खरीदारी जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2016 से पहले जिस तरह से दीपावाली के मौके पर बाजारों में रौनक दिखती थी, उसमें नोटबंदी के बाद से थोड़ा कमी जरूर आई है.

सर्राफा व्यापारी सुनील मैसोन की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर सर्राफा कारोबारियों में अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जीएसटी के मामले में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कुछ संशोधनों के बाद से व्यापारियों में थोड़ी राहत दिख रही है.

देहरादून: दीपावली के पावन त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस पांच दिवसीय दीप महोत्सव का शुभारंभ धनतेरस से होगा. 25 अक्तूबर को आयुर्वेद के जनक धनवंतरि ऋषि की पूजा होगी. वहीं धनतेरस पर खरीदारी का भी खास महत्व है, जिसके चलते धनतेरस को खरीदारी का महादिन भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल घर में संपन्नता बनी रहती है.

मंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी

दीपावली के नजदीक आते-आते बाजारों की रौनक भी एकाएक बढ़ जाती है. धनतेरस के नजदीक आते ही लोगों में सोना-चांदी खरीदने को लेकर काफी उत्साह भी रहता है. इस बार सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है. जिसको देखते हुए आभूषण कारोबारियों ने सोने और चांदी के हल्के आभूषणों के लुभावने डिजाइन तैयार किए हैं. वहीं इस मंदी के दौर में सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार में बाजार की स्थिति में सुधार आएगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सर्राफा व्यापारियों से बातचीत की है.

पढे़ं- आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?

उपहार के लिए चांदी के लिए छोटी-छोटी मूर्तियां तैयार
दीपावली के त्योहार में सोना-चांदी खरीदना और उपहार देने को काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में सर्राफा बाजार में इस बार शुद्ध हॉलमार्क वाले चांदी के लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ अन्य देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां उपहार वाले आइटम में शुमार हैं. 100% शुद्ध चांदी के हॉल मार्क वाले बर्तन भी इस बार दीपावली में बाजारों की रौनक बनी हुए हैं.

व्यापारी बताते हैं कि इस बार चांदी के MMTC के 999 शुद्धता वाले वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड की स्पेशल सीरीज वाले नए सिक्के भी उपहार के रूप में बाजार में मौजूद हैं. साथ ही सोने की असली गिन्नी (रॉयल मिंट इंग्लैंड की ) और 925 हॉलमार्क वाली शुद्ध चांदी की मूर्तियां भी इस बार बाजार में उपलब्ध हैं. इस त्योहारी सीजन में सोने व हीरे के खरीदारों के लिए आधुनिक तकनीक से बने आकर्षक डिजाइन वाले गहने भी बाजार में मौजूद हैं.

बाजारों में दिख रहा मंदी का असर
सर्राफा व्यापारी सुनील कहते हैं कि पिछले सालों की तुलना में इस बार बाजार में कुछ हद तक मंदी का असर दिख रहा है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली और धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने वाले लोग कम ही सही, लेकिन मान्यता के अनुसार खरीदारी जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2016 से पहले जिस तरह से दीपावाली के मौके पर बाजारों में रौनक दिखती थी, उसमें नोटबंदी के बाद से थोड़ा कमी जरूर आई है.

सर्राफा व्यापारी सुनील मैसोन की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर सर्राफा कारोबारियों में अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जीएसटी के मामले में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कुछ संशोधनों के बाद से व्यापारियों में थोड़ी राहत दिख रही है.

Intro:pls नोट डेस्क- महोदय यह दिवाली स्पेशल स्टोरी है इसके विजुअल और one to one लाइव u 08 से भेजे गए हैं।
फ़ाइल -"Gold Market"


summary-दीपावली स्पेशल- सोने-चांदी की नई वैराइटी आईटम से भरा बाजार, धनतेरस में शुभ मानी जाती हैं सोने-चांदी की खरीदारी, सोना महंगा होने से ग्राहक की जेब मुताबिक हैं बाजार में हल्के वजह वाले ढेरो आईटम, विगत वर्षो की तुलना बाजार मंदी का भी असर।


दीपावली के पावन त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। दिवाली के नजदीक आते-आते बाजारों में रौनक भी एकाएक बढ़ती जा रही है। धनतेरस के नजदीक आते ही लोग दिवाली के शुभ अवसर पर परंपरा अनुसार सोना चांदी खरीदने को लेकर उत्साह ही रहते हैं। इस बार सर्राफा बाजार में दिवाली के मौके पर ग्राहकों के लिए कई तरह की वैरायटी वाले सोने-चांदी के ढेरो आभूषण को गिफ्ट आइटम मौजूद है। धनतेरस में सोने-चांदी की शुभ खरीदारी को देखते हुए शोरूम में इस बार तरह-तरह के डिजाइनदार व फैंसी आइटम सजाना शुरू हो गए हैं। सोने का भाव महंगा होने के कारण ग्राहकों की जेब पर ध्यान देते हुए सरार्फा बाजार में कम वजन और हॉलमार्क समान पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हालांकि इस बार बाजार में मंदी का असर भी दिख रहा है..विगत वर्षों की तुलना सोने चांदी की खरीदारी में पहले के मुकाबले दुकानों में रौनक कम देखने को मिल रही है। लेकिन उसके बावजूद लोग दीपावली जैसे बडे त्यौहार में कटौती करके ही सही लेकिन सोने-चांदी को शुभ मानकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में सरार्फा बाजार को उम्मीद हैं दीपावली जैसे बड़े त्यौहार में बाज़ार की स्थिति सुधरेंगी।

दीपावली से पहले सर्राफा व्यापारियों को इस त्यौहार का खासा इंतजार रहता है। दिवाली के मौके पर किस तरह से इस बार बाजार में विगत वर्षों की तुलना नए सोने चांदी के शुभ माने जाने वाली वैरायटी डिमांड अनुसार ग्राहकों के लिए आये है, और किस तरह से मंदी के दौर में बाजार सँभलने के हालत में है। इन सब विषयों को लेकर ईटीवी भारत ने अपनी स्पेशल रिपोर्ट से सर्राफा व्यापारियों से दिपावली बाजार को जानने का प्रयास किया।

one to one

सुनील मैसोन, सर्राफा व्यापारी


Body:इस बार दीपावली में सोने -चांदी के खरीदने व उपहार देने वाले तरह-तरह के नए आइटम

दीपावली के त्यौहार में सोना-चांदी खरीदना और उपहार देने को शुभ माना जाता है.... ऐसे में सर्राफा बाजार में इस बार वास्तु के हिसाब से शुद्ध हॉलमार्क चांदी के ठोस लक्ष्मी,गणेश व दुर्गा जैसे अन्य देवताओं की सॉलिड चांदी की मूर्ति नए उपहार वाले आइटम में शुमार हो रही हैं। 100% शुद्ध चांदी के हॉल मार्क बर्तन, लोटे, गिलास जिनमें रात को पानी भर कर सुबह पीने से सेहत का लाभ माना जाता है.. ऐसे आइटम भी इस दीवाली में खूब प्रचलित हो रहे।
इस दिवाली में 100% चांदी के कंपनी निर्मित सुंदर नैन-नक्श वाली मूर्तियां बाजार में आई है। इस बार चांदी के MMTC के 999 शुद्धता वाले वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड की स्पेशल सीरीज वाले नए सिक्के भी उपहार के तौर रूप में बाजार में मौजूद है।

दीपावली के मौके पर शुद्ध माने जाने वाले सोने-चांदी खरीदने ग्राहकों के लिए इस बार MMTC निर्मित सोने व चांदी के विभिन्न प्रकार के सिक्के व सोने की असली गिन्नी (रॉयल मिंट इंग्लैंड की) 925 हॉलमार्क शुद्ध चांदी की विभिन्न मूर्तियां भी इस बार बाजार में उपलब्ध है।
इस दीवाली में सोने व हीरे के खरीदारों के लिए आधुनिक तकनीक वाले एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन वाले गहने भी बाजार में मौजूद है।


one to one
सुनील मैसोन, सर्राफा व्यापारी


Conclusion:सर्राफा व्यापारी सुनील मैसोन की माने तो विगत वर्षों की तुलना इस बार जहां बाजार में कुछ हद तक मंदी का असर तो दिख रहा है। लेकिन दीपावली जैसे बड़े व शुभ त्यौहार में खरीदारी करने वाले उत्साहित ग्राहक कम मात्रा में ही सही.. लेकिन त्यौहार मान्यता अनुसार खरीदारी जरूर कर रहे हैं। वर्ष 2016 से पहले जिस तरह से दिवाली के मौके पर बाजार में भरपूर रोनक दिखती थी उस तरह का माहौल नोटबंदी के बाद थोड़ा कम हुआ हैं।

सर्राफा व्यापारी सुनील मैसून की माने तो केंद्र सरकार द्वारा एक टैक्स के रूप में लगाए गए जीएसटी को लेकर सर्राफा कारोबारियों में अभी भी कई तरह की असमंजस की स्थिति है। पिछले दिनों जीएसटी के मामले में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कुछ संशोधन अभी व्यापारियों की समस्या बाहर नजर आ रहे हैं।
दीपावली जैसे त्यौहार में सोने चांदी हीरे जेवरातों का बाजार व्यापारियों और सरकार के लिए अहम होता है।


one to one

सुनील मैसोन, सर्राफा व्यापारी
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.