ऋषिकेश: श्यामपुर के पास रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड उदयपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से ट्रेन आधे घंटे तक पटरी पर खड़ी रही. वहीं, ट्रेन रुकने के कारण श्यामपुर रेलवे फाटक पर लंबा जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से सांड को ट्रेन के नीचे से निकाला गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक के पास योगनगरी स्टेशन आ रही उदयपुर एक्सप्रेस की चपेट में अचानक एक सांड आ गया. जिसकी वजह से ट्रेन आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही. इस वजह से ट्रेन स्टेशन पर करीब 35 मिनट की देरी से पहुंची. ऐसे में ट्रेन सवार यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. इस घटना में सांड की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Chandrabadni Temple: शक्तिपीठ चंद्रबदनी में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां, लिंक मार्ग स्टेट हाईवे घोषित
पुलिस और रेलवे के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे सांड के शव को बमुश्किल बाहर निकाला. जिसके बाद ट्रेन को योग नगरी स्टेशन के लिए रवाना किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उदयपुर सिटी ट्रेन तेज गति से योगनगरी स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी अचानक सांड ट्रैक पर आ गया. जिससे यह घटना हो गई. रेलवे अधिकारी फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
बता दें कि श्यामपुर रेलवे फाटक से योग नगरी स्टेशन के बीच रेल लाइन के दोनों किनारों पर कई जगह आबादी बसी हुई है. कई बार इंसानों के भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. वहीं, अब जानवर भी ट्रेन की चपेट में आ रहे हैं. कई बार मोतीचूर रेंज में हाथी भी ट्रेन से टकराकर और कटकर मर चुके है. इन हादसों को किस प्रकार रोका जाए, इस ओर रेलवे प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.