देहरादून: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेशानुसार पपोली में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा, मिनी स्टेडियम के लिए शासन ने 39 लाख 87 हजार 200 रुपये की धनराशि जारी की है.
इसके साथ ही शासन ने सोमेश्वर विधानसभा में वन विभाग रेस्ट हॉउस दलमोटी से दालमाटी तक मोटर मार्ग को मंजूरी दी है, जिसके लिए 12 लाख 83 हजार का बजट जारी किया गया है. बता दें कि स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस मोटर मार्ग को बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इनकी मांगे लंबे समय से पूरी नही हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 65% वैक्सीनेशन हुआ, कुमाऊं में एम्स बनाने का प्रयास जारी
वहीं, अल्मोड़ा जिले में स्टेडियम बनाए जाने की मांग भी लंबे समय से चल रही थी, जिसे देखते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने का पहल किया था. गुरुवार को शासन ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की मंजूरी देते हुए बजट जारी कर दिया.