ETV Bharat / state

हॉस्टल में बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया - देहरादून में छात्र की मौत

राजधानी देहरादून में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे 19 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था. पुलिस अभी सभी पहलू की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:46 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्टल में रहे बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव बुधवार सुबह के बेड पर पड़ा हुआ था. हॉस्टल के मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक यूपी के पीलीभीत का रहने वाले 19 साल का सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था, जो कॉलेज के बाहर निजी हॉस्टल में विधौली में रहता था. पुलिस ने बताया कि सुबह जब देर तक भी सिद्धार्थ नहीं उठा तो अन्य छात्रों ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उस अंदर कमरे से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सिद्धार्थ बेड पर पड़ा हुआ था.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: 13 साल की नाबालिग से रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 21 साल की सजा

छात्र दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि सिद्धार्थ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सिद्धार्थ को हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रेमनगर दीपक रावत ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि सिद्धार्थ बीमार था और इस इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्टल में रहे बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव बुधवार सुबह के बेड पर पड़ा हुआ था. हॉस्टल के मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक यूपी के पीलीभीत का रहने वाले 19 साल का सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था, जो कॉलेज के बाहर निजी हॉस्टल में विधौली में रहता था. पुलिस ने बताया कि सुबह जब देर तक भी सिद्धार्थ नहीं उठा तो अन्य छात्रों ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उस अंदर कमरे से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सिद्धार्थ बेड पर पड़ा हुआ था.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: 13 साल की नाबालिग से रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 21 साल की सजा

छात्र दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि सिद्धार्थ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सिद्धार्थ को हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रेमनगर दीपक रावत ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि सिद्धार्थ बीमार था और इस इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.