देहरादून: बहुजन समाज पार्टी की ओर से मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल की अध्यक्षता में की गई. ये बैठक साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आहूत की गई. बसपा की ओर से बताया गया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और मजबूत करने का फैसला लिया गया है. बसपा की इस समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम भी मौजूद रहे.
बसपा की इस बैठक में सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा की गई. कुछ विधानसभा सीटों में पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई. धर्मपुर और रायपुर विधानसभा सीट में पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल, शकील मंसूरी और सत्य प्रकाश को दायित्व को सौंपे गए. मसूरी विधानसभा सीट में सुंदरलाल और सतेंद्र चोपड़ा को भी जिम्मेदारियां दी गईं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में शहीद 3 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा
कैंट विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए दिग्विजय सिंह और रमेश कुमार को जिम्मेदारियां सौंपी गईं. उधर डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए रमेश कुमार और प्रदेश सचिव सत्येंद्र सिंह, चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगतराम कटारिया, बलजीत सिंह और गणेश शंकर दोहरे को विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सक्रिय करने की अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
ये भी पढ़ें: बजट पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी कर रही BJP, कांग्रेस ने बताया दिखावटी कसरत
वहीं, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए कि वे लोग सेक्टर कमेटी और बूथ कमेटियों का तत्काल गठन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने बताया कि ये समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल की अध्यक्षता में की गई है.