देहरादून: प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता के बीच अभी से अपनी पैठ जमानी शुरू कर दी है. तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस बार पंचायत चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. मंगलवार को देहरादून पहुंचे बीएसपी के उत्तराखंड प्रभारी सूरजमल ने मंगलवार को दून पहुंचकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी और उत्तराखंड प्रभारी सूरजमल ने कहा कि बीएसपी हमेशा से देश की सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन कर समतामूलक समाज के सपने के साथ छोटे-बड़े सभी चुनाव में भागीदारी करती आ रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी का एजेंडा है कि जहां पर्वतीय क्षेत्रों में जहां संगठन नहीं है. वहां, हालांकि बसपा चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन अन्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी.
पढ़ें- बारिश के थमते ही रफ्तार पकड़ने लगी चारधाम यात्रा, हर दिन भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री
सूरजमल ने कहा कि उत्तराखंड में बसपा अपनी जमीन मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. उसी क्रम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें आने वाले पंचायत चुनावों में बसपा प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में जहां संगठन सक्रिय नहीं है. बसपा चुनाव लड़ने से परहेज करे, लेकिन पार्टी ज्यादा ही ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.