डोईवाला: बीएसएफ ने डोईवाला में स्कूली छात्र-छात्राओं को साहसिक खेलों के गुर सिखाए. साहसिक खेलों का 4 दिवसीय आयोजन मालदेवता में किया गया. साहसिक खेल गतिविधियों से स्कूली छात्र बहुत खुश हुए. BSF एडवेंचर संस्थान डोईवाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नवंबर से 12 नवंबर तक स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिये साहसिक गतिविधियों के मेले (Four Day Adventure Sports Fair) का आयोजन डोईवाला संस्थान एवं थाचला (मालदेवता) में किया गया.
मेले में आर्य कन्या इन्टर कॉलेज डोईवाला, पीआईसी डोईवाला, राजकीय इन्टर कॉलेज दूधली, बुल्लावाला, बडोवाला, कोटि भानियावाला, मालदेवता एवं भगद्वारीखाल आदि स्कूलों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चार दिन तक चले इस आयोजन (Adventure Sports Fair) से छात्र-छात्राएं बहुत खुश नजर आए. इन गतिविधियों में बोल्डरिंग रॉक क्लाइविंग, आर्टिफिशियल वॉल, इंटिग्रेटेड ऑब्सटैकल के साथ पैरा ग्लाइडिंग एवं पावर पैरा ग्लाइडिंग का प्रदर्शन भी किया गया. छात्र-छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में BIAAT (BSF Institute of Adventure And Advance training) के कुशल अनुदेशकों की देखरेख में हिस्सा लिया. संस्थान के इस मेले के संचालक की भूमिका उप कमाडेंट हेमन्त कोठियाल ने निभाई.
BSF एडवेंचर संस्थान (BSF taught adventure sports tricks) के कमाडेंट महेश कुमार नेगी ने संबोधित करते हुये कहा कि स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साहसिक गतिविधियों की जानकारी एवं उसका अभ्यास कराने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया. साथ ही उनको राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के प्रति जागरूक करना भी निहितार्थ उद्देश्य रहा. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के अनेक अवसर उपलब्ध हैं, जिसमें वे BSF का हिस्सा बनकर भी अपना कैरियर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कभी पहाड़ के कोल्ड स्टोरेज थे कुठार, निर्माण देख इंजीनियर भी रह जाएं दंग
साहसिक क्रिया कलापों के प्रति छात्र-छात्राओं का रोमांच एवं जोश देखते ही बनता था. विभिन्न स्कूलों से उनके साथ आये शिक्षकों ने भी इस तरह के आयोजन की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व के विकास (adventure sports tricks) के साथ प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक साबित होगा.