विकासनगर: जौनसार-बावर के छात्रों को B.sc की पढ़ाई करने के लिए देहरादून और विकासनगर का रुख नहीं करना पड़ेगा. अब छात्र गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता से B.sc की पढ़ाई कर सकेंगे. नए सत्र से B.sc क्लास भी शुरू हो जाएंगी. इसकी सभी तैयारियां कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में कला संकाय व विज्ञान वर्ग की पढ़ाई की स्वीकृति दी गई थी. लेकिन महाविद्यालय के पास विज्ञान वर्ग के लिए भवन नहीं था. इस कारण से सिर्फ कला संकाय की क्लास ही संचालित हो रही थी. 2 साल पहले तक चकराता महाविद्यालय में कला संकाय में 242 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था.
कोरोना महामारी के बीच छात्रों की संख्या घट कर 125 ही रह गई. लेकिन इस बार नए सत्र से विज्ञान संकाय के संचालन की तैयारी भी चल रही है. ऐसे में महाविद्यालय में विज्ञान संकाय का तीन मंजिला भवन और 50 बेड की क्षमता वाले बालक वर्ग के छात्रावास का काम पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: चमोली आपदा: कई पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, HC ने सरकार से भरण-पोषण देने को कहा
वहीं, प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड ने कहा कि गुलाब सिंह महाविद्यालय की स्थापना 4 नवंबर साल 2004 को हुई थी. उस दौरान 7 विषय कला संकाय और 5 विषय विज्ञान संकाय के स्वीकृत हुए थे. लेकिन विज्ञान भवन न होने के कारण संकाय का पैनल निरीक्षण नहीं हो सका. वर्तमान में विज्ञान संकाय का भवन बन चुका है और इस साल बायो और मैथ ग्रुप में B.sc प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे.
विज्ञान वर्ग की प्रयोगशाला में सभी उपकरण हैं. साथ ही छात्रों के लिए खेल की सुविधा भी है. इसके अलावा नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा, रोजगार परक वित्त पोषित टूरिस्ट गाइड 1 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की स्वीकृति भी मिल चुकी है.