देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ विवेक त्यागी के लिए आज (9 नवंबर) का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि विवेक त्यागी को अब ब्रिगेडियर से मेजर जनरल रैंक के लिए प्रमोशन दिया गया है. भारतीय सैन्य अकादमी में इस मौके पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आईएमए के कमांडेंट समेत तमाम सैन्य अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा.
भारतीय सैन्य अकादमी में पिछले 2 सालों से बेहद सफलतम रूप में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल रहे सैन्य अफसर विवेक त्यागी को प्रमोट किया गया है. अब सैन्य अफसर विवेक त्यागी ब्रिगेडियर से मेजर जनरल रैंक पर पदोन्नत हुए हैं. यह मौका किसी भी अफसर के लिए गौरवशाली होता है. सैन्य अफसर विवेक त्यागी के लिए भी यह दिन कुछ खास रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि मेजर जनरल विवेक त्यागी इसी भारतीय सैन्य अकादमी से 31 साल पहले पास आउट होकर सेना में बतौर सैन्य अफसर शामिल हुए थे.
पढ़ें- US रिपोर्ट पर CDS बिपिन रावत की खरी-खरी, कहा- हमें अपनी सीमा पता है, सरहद पूरी तरह सेफ
भारतीय सेना में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके मेजर जनरल विवेक त्यागी न केवल हर सैन्य अफसर की तरह अपने अनुशासन और जज्बे को लेकर जाने जाते हैं, बल्कि उनकी पॉजिटिव सोच सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. शायद यही कारण है कि सेना में इतने बड़े अफसर होने के बावजूद निचले स्तर के कर्मचारियों तक भी उनका जुड़ाव दिखाई देता है.
मेजर जनरल के रूप में विवेक त्यागी को जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी पर जाना होगा, लेकिन भारतीय सैन्य अकादमी उनके 2 वर्ष के सफल अनुभव को हमेशा याद रखेगा. एक युवा अफसर के रूप में युवाओं को मोटिवेट करना और उन्हें सेना के प्रति जिम्मेदारियों पर अपने अनुभवों को साझा कर एक अच्छा सैन्य अफसर बनाने की कोशिश करने को भी याद रखा जाएगा.