डोइवालाः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा कर दी है. जल्द ही कई गांवों को जोड़ने वाला बुल्लावाला पुल का निर्माण किया जाएगा. वहीं, पुल निर्माण की घोषणा के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बनने से बरसात के दौरान होनी वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.
दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डोइवाला विकासखंड को जोड़ने वाले बुल्लावाला पुल निर्माण की घोषणा की. सुसुआ नदी के ऊपर प्रस्तावित पुल तैयार होने के बाद बुल्लावाला और झबरावाला समेत कई गांवों के लोगों को आवाजाही में सहलूयित मिलेगी. अभी तक ग्रामीणों को बरसात के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
इतना ही नहीं बरसात के दौरान सुसुआ नदी के ऊफान पर आ जाने से इन गांवों का संपर्क कट जाता है. साथ ही ग्रामाीणों को लंबी दूरी तय कर शहर जाना पड़ रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि पुल की घोषणा के बाद से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. किसानों को अपनी नकदी फसलों को मंडी और बाजारों में पहुंचाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. ऐसे में अब इस समस्या से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: हादसों को दावत दे रही ख्वाकोट को जोड़ने वाली सड़क, एक दशक से नहीं हुआ निर्माण
पूर्व ग्राम प्रधान परविंदर सिंह का कहना है कि सुसुआ नदी में बरसात के समय पानी का बहाव काफी तेज होता है. जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जाता है. अब पुल बनने से ग्रामीणों को काफी सहलूयित मिलेगी.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र टम्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर बुल्लावाला पुल निर्माण की घोषणा की गई है. इस पुल का निर्माण वर्ल्ड बैंक के जरिए किया जाएगा और लोक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार कर वर्ल्ड बैंक को सौंप दी है. जल्द ही पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा.