ETV Bharat / state

विकासनगर में शीतला नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू, 8 करोड़ की लागत से होगा पूरा - शीतला नदी पर पुल का निर्माण शुरू हुआ

विकासनगर में शीतला नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लंबे समय से दर्जनों गांव के लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. 8 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से करीब 180 मीटर लंबे इस पुल को बनाया जा रहा है.

vikashnagar
विकासनगर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:48 PM IST

विकासनगरः देहरादून के विकासनगर अंतर्गत लांघा बाईपास मार्ग पर स्थित शीतला नदी पर पुल निर्माण की मांग आखिर काफी जद्दोजहद के बाद पूरी हो गई है. मांग के चलते अब मार्ग पर शीतला नदी पर पुल निर्माण का काम गति पकड़ने लगा है. पुल से न केवल स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी फायदा होगा.

दरअसल लांघा बाईपास मार्ग छरबा, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर जैसे कई गांव के लिए मुख्य मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही देहरादून से विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई से देहरादून की ओर जाने वाले लोग भी मुख्यता इसी मार्ग का इस्तेमाल समय बचाने के लिए करते हैं. वहीं, मार्ग पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग भी इसी मार्ग से रोजाना आना जाना करते हैं.

ये भी पढ़ेंः रूट डायवर्ट करने के बावजूद जाम के झाम में फंसे देहरादून के लोग, रेंगने लगी गाड़ियां

बरसात के मौसम में शीतला नदी के भयावह रूप से कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. यहां तक कि बरसात के मौसम में शीतला नदी में आए तेज पानी के बहाव में नदी पर बने रपटे क्षतिग्रस्त होने से कई लोगों को दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ा है. इसको लेकर पूर्व में सरकार द्वारा यहां पर पुल निर्माण की घोषणा की गई थी. जिसको अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

वहीं, पुल निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे साइड इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि 8 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से करीब 180 मीटर लंबे इस पुल को बनाया जा रहा है, जिसका काम 1 साल में पूरा हो जाएगा. पुल से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

विकासनगरः देहरादून के विकासनगर अंतर्गत लांघा बाईपास मार्ग पर स्थित शीतला नदी पर पुल निर्माण की मांग आखिर काफी जद्दोजहद के बाद पूरी हो गई है. मांग के चलते अब मार्ग पर शीतला नदी पर पुल निर्माण का काम गति पकड़ने लगा है. पुल से न केवल स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी फायदा होगा.

दरअसल लांघा बाईपास मार्ग छरबा, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर जैसे कई गांव के लिए मुख्य मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही देहरादून से विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई से देहरादून की ओर जाने वाले लोग भी मुख्यता इसी मार्ग का इस्तेमाल समय बचाने के लिए करते हैं. वहीं, मार्ग पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग भी इसी मार्ग से रोजाना आना जाना करते हैं.

ये भी पढ़ेंः रूट डायवर्ट करने के बावजूद जाम के झाम में फंसे देहरादून के लोग, रेंगने लगी गाड़ियां

बरसात के मौसम में शीतला नदी के भयावह रूप से कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. यहां तक कि बरसात के मौसम में शीतला नदी में आए तेज पानी के बहाव में नदी पर बने रपटे क्षतिग्रस्त होने से कई लोगों को दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ा है. इसको लेकर पूर्व में सरकार द्वारा यहां पर पुल निर्माण की घोषणा की गई थी. जिसको अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

वहीं, पुल निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे साइड इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि 8 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से करीब 180 मीटर लंबे इस पुल को बनाया जा रहा है, जिसका काम 1 साल में पूरा हो जाएगा. पुल से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.