देहरादून: केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए लोगों की जागरूक कर रही है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन भी सोशल मीडिया और विज्ञापन के जरिए जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन अब सरकार की इस मुहिम आम लोग भी जुड़ रहे और वे भी लोगों इस महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया है देहरादून निवासी अरुण ने भी किया है.
अरुण की शादी 15 जून को होनी है, जिसके लिए उन्होंने शादी के कार्ड छपवाए हैं. शादी के इन कार्ड पर अरुण ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. अरुण ने कार्ड पर 'एक चींटी से छोटा कोरोना वायरस हमारे अपनों को मार रहा है. एक संकल्प से कोरोना वायरस को मिलकर खत्म करेंगे, संदेश छपवाया है. इसके अलावा उन्होंने कार्ड पर एक और संदेश लिखवाया है कि ''मिलकर लड़ेंगे कोरोना से, भारत का मान बढ़ाएंगे, दुनिया मानें अपनी शक्ति ,विश्व गुरू फिर बन जायेंगे''.
पढ़ें- कोविड ने बढ़ाई सोने की चमक: क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अरुण ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने का ये आइडिया उनकी मंगेतर ने उन्हें दिया है. वधु पक्ष के लोगों ने भी शादी के कार्ड पर इसी तरह का संदेश लिखवाया है. वैसे तो राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शादी में दोनों तरफ से कुल 50 लोगों के आने की अनुमति है. लेकिन ये उनकी एक छोटी सी कोशिश है लोगों को जागरूक करने की. अरुण का कहना है कि उनकी शादी 10 मई को होनी थी, लेकिन मार्च में लॉकडाउन लग गया था. इस वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरत रहे हैं. फिर भी उन्होंने कार्ड के जरिए एक कोशिश की है, ये उनकी मंगेतर ने डिजाइन किया है.