ETV Bharat / state

BPEd, MPEd बेरोजगारों और भोजन माताओं ने किया विधानसभा कूच, हरदा को भी घेरा

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों और भोजन माताओं ने विधानसभा कूच किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बेरोजगारों को हरीश रावत का काफिला दिख गया. बेरोजगारों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की. हरीश रावत वहां से बड़ी मुश्किल से निकले.

Bhojan Mata
भोजन माताओं ने किया विधानसभा कूच
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 5:21 PM IST

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रदेशभर से आईं भोजन माताओं ने विधानसभा कूच किया. भारी पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज भोजन माताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बेरोजगारों ने अर्धनग्न होकर विधानसभा कूच किया.

भोजन माताओं की पीड़ा: भोजन माताओं का कहना है कि 18-19 वर्षों से वे सरकारी विद्यालयों में खाना बनाने का काम साफ-सफाई के साथ करती आ रही हैं. इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का काम जैसे फाइल इधर-उधर ले जाना, चाय पानी पिलाना, सवेरे स्कूल खोलना, शाम को बंद करना, स्कूलों की परीक्षाओं में ड्यूटी इत्यादि काम करवाए जाते हैं. यह सब काम उनसे मात्र ₹2000 प्रति माह में करवाए जा रहे हैं.

सरकार पर आरोप: लॉकडाउन के समय से हमसे 12 महीने काम लिया गया, लेकिन मानदेय 11 महीने का ही दिया गया है. सरकार भोजन माताओं को न्यूनतम वेतनमान देने और स्थायी करने की जगह विद्यालय से निकालने के संबंध में आदेश जारी कर रही है, जो अन्याय पूर्ण कदम है.

बेरोजगारों और भोजन माताओं का विधानसभा कूच

मानदेय बढ़ाने की मांग: भोजन माताओं का कहना है कि उनका न्यूनतम वेतन ₹18,000 प्रतिमाह किया जाए. इसके साथ ही सभी भोजन माताओं को स्थायी नियुक्ति की जाए और उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. हर स्कूलों में 26 वें विद्यार्थी पर दूसरी भोजन माता रखी जाए. वहीं, भोजन माताओं ने ईएसआई, पीएफ, पेंशन, प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने जुमलेबाज पार्टियों और उनके नेताओं से बचने की दी सलाह

प्रशिक्षित बेरोजगारों का विधानसभा कूच: भोजन माताओं ने स्कूलों में होने वाले उनके उत्पीड़न को बंद किए जाने का भी आग्रह किया. वहीं प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बेरोजगारों ने अर्धनग्न होकर विधानसभा कूच किया.

बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों का प्रदर्शन: सरकार से नाराज प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए. बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है. उन्होंने उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दिए जाने की भी मांग उठाई.

हरदा का घेराव: वनाधिकार आंदोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय की मांग का समर्थन करने पहुंचे हरीश रावत को बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. सभी बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने हरीश रावत का घेराव किया. काफी मशक्कत के बाद हरीश रावत का वाहन बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों की घेराबंदी से निकल पाया. बेरोजगारों ने हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रदेशभर से आईं भोजन माताओं ने विधानसभा कूच किया. भारी पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज भोजन माताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बेरोजगारों ने अर्धनग्न होकर विधानसभा कूच किया.

भोजन माताओं की पीड़ा: भोजन माताओं का कहना है कि 18-19 वर्षों से वे सरकारी विद्यालयों में खाना बनाने का काम साफ-सफाई के साथ करती आ रही हैं. इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का काम जैसे फाइल इधर-उधर ले जाना, चाय पानी पिलाना, सवेरे स्कूल खोलना, शाम को बंद करना, स्कूलों की परीक्षाओं में ड्यूटी इत्यादि काम करवाए जाते हैं. यह सब काम उनसे मात्र ₹2000 प्रति माह में करवाए जा रहे हैं.

सरकार पर आरोप: लॉकडाउन के समय से हमसे 12 महीने काम लिया गया, लेकिन मानदेय 11 महीने का ही दिया गया है. सरकार भोजन माताओं को न्यूनतम वेतनमान देने और स्थायी करने की जगह विद्यालय से निकालने के संबंध में आदेश जारी कर रही है, जो अन्याय पूर्ण कदम है.

बेरोजगारों और भोजन माताओं का विधानसभा कूच

मानदेय बढ़ाने की मांग: भोजन माताओं का कहना है कि उनका न्यूनतम वेतन ₹18,000 प्रतिमाह किया जाए. इसके साथ ही सभी भोजन माताओं को स्थायी नियुक्ति की जाए और उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. हर स्कूलों में 26 वें विद्यार्थी पर दूसरी भोजन माता रखी जाए. वहीं, भोजन माताओं ने ईएसआई, पीएफ, पेंशन, प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने जुमलेबाज पार्टियों और उनके नेताओं से बचने की दी सलाह

प्रशिक्षित बेरोजगारों का विधानसभा कूच: भोजन माताओं ने स्कूलों में होने वाले उनके उत्पीड़न को बंद किए जाने का भी आग्रह किया. वहीं प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बेरोजगारों ने अर्धनग्न होकर विधानसभा कूच किया.

बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों का प्रदर्शन: सरकार से नाराज प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए. बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है. उन्होंने उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दिए जाने की भी मांग उठाई.

हरदा का घेराव: वनाधिकार आंदोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय की मांग का समर्थन करने पहुंचे हरीश रावत को बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. सभी बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने हरीश रावत का घेराव किया. काफी मशक्कत के बाद हरीश रावत का वाहन बीपीएड, एमपीएड बेरोजगारों की घेराबंदी से निकल पाया. बेरोजगारों ने हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.

Last Updated : Aug 24, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.