ऋषिकेश: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी जिलों की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद रायवाला पुलिस ने हरिद्वार और देहरादून जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया. वहीं रायवाला पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था भी कर रही है.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सख्ती से लॉकडाउन पालन करवाने को कहा है. जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के जिलों की सभी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया है. दरअसल, रायवाला थाना के अंतर्गत हरिद्वार-देहरादून जिले के बीच शांतिकुंज हरिद्वार के पास सीमा सील की गई है.
इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर रायवाला पुलिस पूरी मुस्तैद नजर आ रही है. वहीं पुलिस द्वारा इन सीमाओं से आवाजाही करने वाले लोगों की गाड़ियों को रोककर पूछताछ और चैकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़े: पुलिस जवानों ने रिटायरमेंट और शादी को किया कैंसिल, लोग कर रहे सराहना
वहीं रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद हरिद्वार-देहरादून सीमा को सील कर दिया गया है. जहां से सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. फिलहाल, इमरजेंसी सेवाएं खुली हुई है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा इसका पालन न करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.