देहरादून: उत्तरकाशी के भैरव घाटी के अंतर्गत आने वाले नेलांग बॉर्डर जाने वाले दुर्गम रास्ते पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे के आस-पास बीआरओ का एक ट्रक मलबे की चपेट में आ गया. जिससे ये ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची. घटना में ट्रक चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
हर्षिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार भैरो घाटी नेलांग रोड पर शुक्रवार दोपहर को भूस्खलन होने के कारण वहां से गुजर रहा बीआरओ का लोडर टिपर उसकी चपेट में आ गया. भूस्खलन के कारण बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से टिपर करीब 300 मीटर खाई में गिर गया. सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस और एसडीआरएफ में देर शाम तक घटना स्थल पर सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, AIIMS में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
हर्षिल थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत ने बताया कि भूस्खलन के वक्त घटनास्थल पर ट्रक चालक गोविंद मिश्रा (46) मौजूद था. जिसे ढ़ूढ़ने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक ट्रक चालक गोविंद का कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि बड़े -बड़े बोल्डर गिरने के कारण सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.