देहरादूनः अखिल भारतीय महासंघ की ओर से दिवाली के उपलक्ष्य में बॅालीवुड अभिनेता देहरादून आकर मां लक्ष्मी की आरती करेंगे. महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित चित्रण बॉलीवुड कलाकारों द्वारा किया जाएगा. वैश्य महासंघ की ओर से यह आयोजन आगामी 20 अक्टूबर को ब्लेसिंग फॉर्म में आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि मां लक्ष्मी की महाआरती और महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित चित्र का आयोजन किए जाने की जानकारी देते हुए भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि. 20 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना की दमदार आवाज और सुप्रसिद्ध गायकार सुरेश वाडेकर के गीत सुनने को मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे. और साथ ही महाआरती के माध्यम से प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य और आर्थिक संबंधों के लिए मां लक्ष्मी की आराधना किया जाएगा. इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर त्योहारों से वंचित को लोगो को भी अवसर दिया जा रहा हैं.
पढ़ेः पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: उत्तराखंड के 30 विकासखंडों में शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
साथ ही उपयोग योग्य वस्तुओं को एकत्रित करके जरूरतमंद लोगों में वितरित किये जाने के उद्देश्य से मुफ्त की दुकान चलाएगा.इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को भी पूरा समर्थन देते हुए इस बार आरती की थाली के साथ-साथ कपड़े के थैले भी भेंट किए जाएंगे.संस्था द्वारा लक्ष्मी के रूप क्षेत्र की अद्वितीय प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा.