ETV Bharat / state

एक्टर संजय मिश्रा और अतुल श्रीवास्तव पहुंचे देहरादून, कर रहे 'हैप्पी टीचर्स डे' की शूटिंग - Bollywood actor Sanjay Mishra

इन दिनों देहरादून में 5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे और मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार निभाएंगे.

film shooting of actor sanjay mishra
अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म शूटिंग
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:01 PM IST

देहरादून: प्रसिद्ध प्रोड्यूसर कुनाल शमशेर मल्ला के प्रोडक्शन हाउस केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' की शूटिंग देहरादून में शुरू कर दी है. फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे और मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार निभाएंगे.

फिल्म का निर्देशन कुनाल शमशेर मल्ला कर रहे हैं. जबकि इसके एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद आलोक हैं. इस फिल्म में कुनाल अभिनेता के रूप में भी दिखाई देंगे. बता दें कि '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' की कहानी देहरादून स्थित एक स्कूल में स्थापित की गई है, जिसमें शिक्षकों और छात्रों के बीच प्यार, दोस्ती और करियर की उतार-चढ़ाव को बड़े सजल तरीके से दर्शाया जायेगा. यह कहानी दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता का उदाहरण देगी.

film shooting of actor sanjay mishra
देहरादून में फिल्म शूटिंग.

मुंबई के प्रसिद्ध स्टार कास्ट के अलावा, फिल्म में ज्यादातर देहरादून से प्रतिभाशाली अभिनेता वे अभिनेत्री होंगे. जिनमें मलिहा मल्ला, ऋषभ खन्ना, अनुराग वर्मा, अभिषेक मैंडोला, कुसुम मैंडोला, अंजलि नॉरियाल के साथ ओलंपस हाई स्कूल के छात्र और स्टाफ शामिल होंगे.

film shooting of actor sanjay mishra
संजय मिश्रा संग प्रोड्यूसर कुनाल शमशेर मल्ला

कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के पहले फेज की शूटिंग के लिए हम बहुत खुश हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग, संगीत एवं फिल्मांकन स्थानों तक, हर चीज पर पूरी टीम द्वारा बहुत सावधानी से विचार किया गया है. मैं मानता हूं कि एक बार रिलीज होने के बाद, यह फिल्म देहरादून और उत्तराखंड के रंगों को शानदार ढंग से दर्शाएगी और परदे पर जादू बिखेरेगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के सरस मेले में पहुंचे CM धामी, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1 राज्य

अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि मैं '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. एक गायक, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और शिक्षाविद् होने के नाते कुनाल मल्ला देहरादून के एक बहुप्रतिभाशाली रत्न है. अपनी शूटिंग के दौरान, मैंने देखा है कि उनके स्कूल में सांस्कृतिक और अनुशासित मूल्य हैं, जो आमतौर पर इन दिनों स्कूलों में नहीं देखने को मिलते.

मिश्रा ने कहा कुनाल ने कुछ समय पहले मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई थी. इसकी क्षमता को भांपते हुए मैंने एक बार में फिल्म के लिए हां कह दी थी. मुझे पूरी उम्मीद है की रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन करेगी.

अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा मैं तीसरी बार देहरादून में शूटिंग कर रहा हूं. मुझे इस छोटे और सुकून भरे शहर से बेहद प्यार है. हैप्पी टीचर्स डे भावनाओं से भरी एक ठोस फिल्म है. इसकी कहानी का विषय बहुत दिलचस्प है. कुनाल इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इतने शानदार क्रू को नियुक्त किया है और फिल्म में उत्कृष्ट कास्टिंग मौजूद है. मुझे कहना होगा कि कुनाल काफी सराहनीय काम कर रहे हैं और उनकी फिल्म निश्चित रूप से सुपरहिट होगी.

अभिनेता ऋषभ खन्ना ने कहा मैं फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में से एक निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यह जीवन बदल देने वाला अवसर प्रदान करने के लिए कुनाल मल्ला का बेहद आभारी हूं. फिल्म की रिलीज 2022 के अंत तक रिलीज होगी.

देहरादून: प्रसिद्ध प्रोड्यूसर कुनाल शमशेर मल्ला के प्रोडक्शन हाउस केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस ने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' की शूटिंग देहरादून में शुरू कर दी है. फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, किरण दुबे और मानिनी मिश्रा मुख्य किरदार निभाएंगे.

फिल्म का निर्देशन कुनाल शमशेर मल्ला कर रहे हैं. जबकि इसके एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद आलोक हैं. इस फिल्म में कुनाल अभिनेता के रूप में भी दिखाई देंगे. बता दें कि '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' की कहानी देहरादून स्थित एक स्कूल में स्थापित की गई है, जिसमें शिक्षकों और छात्रों के बीच प्यार, दोस्ती और करियर की उतार-चढ़ाव को बड़े सजल तरीके से दर्शाया जायेगा. यह कहानी दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता का उदाहरण देगी.

film shooting of actor sanjay mishra
देहरादून में फिल्म शूटिंग.

मुंबई के प्रसिद्ध स्टार कास्ट के अलावा, फिल्म में ज्यादातर देहरादून से प्रतिभाशाली अभिनेता वे अभिनेत्री होंगे. जिनमें मलिहा मल्ला, ऋषभ खन्ना, अनुराग वर्मा, अभिषेक मैंडोला, कुसुम मैंडोला, अंजलि नॉरियाल के साथ ओलंपस हाई स्कूल के छात्र और स्टाफ शामिल होंगे.

film shooting of actor sanjay mishra
संजय मिश्रा संग प्रोड्यूसर कुनाल शमशेर मल्ला

कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' के पहले फेज की शूटिंग के लिए हम बहुत खुश हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कास्टिंग, संगीत एवं फिल्मांकन स्थानों तक, हर चीज पर पूरी टीम द्वारा बहुत सावधानी से विचार किया गया है. मैं मानता हूं कि एक बार रिलीज होने के बाद, यह फिल्म देहरादून और उत्तराखंड के रंगों को शानदार ढंग से दर्शाएगी और परदे पर जादू बिखेरेगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के सरस मेले में पहुंचे CM धामी, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1 राज्य

अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि मैं '5 सितंबर हैप्पी टीचर्स डे' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. एक गायक, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और शिक्षाविद् होने के नाते कुनाल मल्ला देहरादून के एक बहुप्रतिभाशाली रत्न है. अपनी शूटिंग के दौरान, मैंने देखा है कि उनके स्कूल में सांस्कृतिक और अनुशासित मूल्य हैं, जो आमतौर पर इन दिनों स्कूलों में नहीं देखने को मिलते.

मिश्रा ने कहा कुनाल ने कुछ समय पहले मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई थी. इसकी क्षमता को भांपते हुए मैंने एक बार में फिल्म के लिए हां कह दी थी. मुझे पूरी उम्मीद है की रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन करेगी.

अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा मैं तीसरी बार देहरादून में शूटिंग कर रहा हूं. मुझे इस छोटे और सुकून भरे शहर से बेहद प्यार है. हैप्पी टीचर्स डे भावनाओं से भरी एक ठोस फिल्म है. इसकी कहानी का विषय बहुत दिलचस्प है. कुनाल इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इतने शानदार क्रू को नियुक्त किया है और फिल्म में उत्कृष्ट कास्टिंग मौजूद है. मुझे कहना होगा कि कुनाल काफी सराहनीय काम कर रहे हैं और उनकी फिल्म निश्चित रूप से सुपरहिट होगी.

अभिनेता ऋषभ खन्ना ने कहा मैं फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में से एक निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यह जीवन बदल देने वाला अवसर प्रदान करने के लिए कुनाल मल्ला का बेहद आभारी हूं. फिल्म की रिलीज 2022 के अंत तक रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.