ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार पर एक्टर हेमंत पांडे का जुबानी हमला, कहा- बंद हो उत्तराखंड आने वाले लोगों का टॉर्चर - उत्तराखंड सरकार पर भड़के एक्टर हेमंत पांडे

बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सरकार पर सैलानियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो जारी कर प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश में आने वाले सैलानियों पर अत्याचार न करने को कहा है.

Hemant panday
एक्टर हेमंत पांडे
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 4:04 PM IST

देहरादून : कोविड-19 को लेकर राज्य में आने वाले लोगों को जिस तरह रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, उसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने सीधे मुख्यमंत्री से दरख्वास्त कर प्रदेश में मौजूदा नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिनेता हेमंत पांडे ने बेहद नाराजगी भरे लहजे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर बनाए गए नियमों को लेकर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.

दरअसल, हेमंत पांडे ने देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगों को औपचारिकताओं के नाम पर परेशान करने की बात कही है. बेहद सख्त लफ्जों के साथ हेमंत पांडे ने कहा है कि, 'मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जी कृपया लोगों पर अत्याचार करना बंद कराएं, उत्तराखंड आने वाले लोगों का टॉर्चर किया जा रहा है और सभी प्रदेशों ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी इस पर पुनर्विचार करना चाहिए'.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे.

उत्तराखंड में फिल्म नीति की तारीफ कर चुके हैं हेमंत पांडे

उत्तराखंड में फिल्म नीति को लेकर राज्य सरकार ने कई मौकों पर अपनी पीठ खुद थपथपाई है. यही नहीं, बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी हस्तियों ने भी इस पर सरकार की जमकर तारीफ की है, हेमंत पांडे भी इन्हीं में से एक रहे हैं, लेकिन अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को लेकर जिस तरह हेमंत पांडे ने अपना रुख दिखाया है उससे त्रिवेंद्र सरकार के माथे पर पसीना आना तय है, यह पहला मौका नहीं है जब इस व्यवस्था पर किसी ने सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: अब किसानों को मिलेगा फसलों का उचित दाम, सरकार करने जा रही ये काम

गौरतलब है कि इससे पहले भी आम लोग उत्तराखंड में दाखिल होने के दौरान रजिस्ट्रेशन की फॉर्मेलिटी के आधार पर परेशान किए जाने की बात कहते रहे हैं लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे की तरफ से जारी किए गए बयान ने वाकई सरकार में नीति नियंताओं के निर्णयों पर सवाल खड़े किए हैं.

देहरादून : कोविड-19 को लेकर राज्य में आने वाले लोगों को जिस तरह रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, उसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने सीधे मुख्यमंत्री से दरख्वास्त कर प्रदेश में मौजूदा नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिनेता हेमंत पांडे ने बेहद नाराजगी भरे लहजे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर बनाए गए नियमों को लेकर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.

दरअसल, हेमंत पांडे ने देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगों को औपचारिकताओं के नाम पर परेशान करने की बात कही है. बेहद सख्त लफ्जों के साथ हेमंत पांडे ने कहा है कि, 'मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जी कृपया लोगों पर अत्याचार करना बंद कराएं, उत्तराखंड आने वाले लोगों का टॉर्चर किया जा रहा है और सभी प्रदेशों ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी इस पर पुनर्विचार करना चाहिए'.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे.

उत्तराखंड में फिल्म नीति की तारीफ कर चुके हैं हेमंत पांडे

उत्तराखंड में फिल्म नीति को लेकर राज्य सरकार ने कई मौकों पर अपनी पीठ खुद थपथपाई है. यही नहीं, बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी हस्तियों ने भी इस पर सरकार की जमकर तारीफ की है, हेमंत पांडे भी इन्हीं में से एक रहे हैं, लेकिन अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को लेकर जिस तरह हेमंत पांडे ने अपना रुख दिखाया है उससे त्रिवेंद्र सरकार के माथे पर पसीना आना तय है, यह पहला मौका नहीं है जब इस व्यवस्था पर किसी ने सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: अब किसानों को मिलेगा फसलों का उचित दाम, सरकार करने जा रही ये काम

गौरतलब है कि इससे पहले भी आम लोग उत्तराखंड में दाखिल होने के दौरान रजिस्ट्रेशन की फॉर्मेलिटी के आधार पर परेशान किए जाने की बात कहते रहे हैं लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे की तरफ से जारी किए गए बयान ने वाकई सरकार में नीति नियंताओं के निर्णयों पर सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.