ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में इस साल भी दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की तरफ से कराई जा रही है. प्रतियोगिता 7 और 8 जनवरी को श्री भरत मंदिर के परशुराम हॉल में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचेंगे.
ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने प्रेस वार्ता कर प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन पांचवीं बार ये प्रतियोगिता आयोजित कराने जा रहा है. खास बात यह है कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पुरुष के साथ महिलाओं को भी मौका दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज की नई बस सेवा, 5 घंटे में ऋषिकेश से दिल्ली नॉनस्टॉप सर्विस
शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड का इनाम जीतने वाले बॉडी बिल्डर को 51 हजार रुपए की नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि, बॉडी बिल्डर मिस्टर ऋषिकेश को 15 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. वहीं, मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने वाली महिला बॉडी बिल्डर को भी 11 हजार इनाम दिया जाएगा.
एसोसिएशन में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया है, जबकि ऋषिकेश का स्थानीय प्रतिभागी 300 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. प्रतिभागियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था एसोसिएशन की तरफ से की जाएगी. इसके अलावा अन्य विजेता प्रतिभागियों के लिए कुल छह लाख रुपए की धनराशि बतौर इनाम के रूप में वितरित की जाएगी.