ETV Bharat / state

Rishikesh Ganga: होली के दिन गंगा में डूबे तीन लोगों के शव बरामद

ऋषिकेश में होली के दिन गंगा में डूबे तीन लोगों के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Rishikesh Ganga
गंगा से तीन शव बरामद
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:16 PM IST

ऋषिकेश: गंगा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तपोवन, नाव घाट और बैराज जलाशय से तीन शव बरामद किए हैं. जिन्हें पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तीनों ही मृतक होली के दिन गंगा में नहाने के दौरान डूब गए थे. बुधवार की सुबह तपोवन क्षेत्र से बैराज तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम को सबसे पहले तपोवन के निकट एक शव मिला. जिसे टीम ने गंगा से बाहर निकालकर मुनिकीरेती थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. कुछ देर बाद बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने दूसरा शव बरामद किया और दोपहर बाद नाव घाट से तीसरा शव भी एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया.

Rishikesh Ganga
एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए शव.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तपोवन में मिले पर्यटक की पहचान पटना बिहार निवासी आदित्य राज के रूप में हुई है. जबकि बैराज जलाशय से बरामद हुए शव की पहचान सुशोभित यादव निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. वहीं, नाव घाट से मिले मृतक की पहचान उत्कर्ष निवासी आगरा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों पर्यटक होली के दिन गंगा में बह गए थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident: रुड़की में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

पुलिस के मुताबिक आदित्य राज और उत्कर्ष शिवपुरी पैर फिसलने की वजह से गंगा में बह गए थे. जबकि, सुशोभित यादव लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना वॉटरफॉल में नहाने के दौरान गंगा में बह गया था. मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. शव मिलने की सूचना भी परिजनों को दे दी गई है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि सुशोभित यादव और उत्कर्ष की पहचान परिजनों ने कर ली है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ऋषिकेश: गंगा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तपोवन, नाव घाट और बैराज जलाशय से तीन शव बरामद किए हैं. जिन्हें पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तीनों ही मृतक होली के दिन गंगा में नहाने के दौरान डूब गए थे. बुधवार की सुबह तपोवन क्षेत्र से बैराज तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम को सबसे पहले तपोवन के निकट एक शव मिला. जिसे टीम ने गंगा से बाहर निकालकर मुनिकीरेती थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. कुछ देर बाद बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने दूसरा शव बरामद किया और दोपहर बाद नाव घाट से तीसरा शव भी एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया.

Rishikesh Ganga
एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए शव.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तपोवन में मिले पर्यटक की पहचान पटना बिहार निवासी आदित्य राज के रूप में हुई है. जबकि बैराज जलाशय से बरामद हुए शव की पहचान सुशोभित यादव निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. वहीं, नाव घाट से मिले मृतक की पहचान उत्कर्ष निवासी आगरा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों पर्यटक होली के दिन गंगा में बह गए थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident: रुड़की में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

पुलिस के मुताबिक आदित्य राज और उत्कर्ष शिवपुरी पैर फिसलने की वजह से गंगा में बह गए थे. जबकि, सुशोभित यादव लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना वॉटरफॉल में नहाने के दौरान गंगा में बह गया था. मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. शव मिलने की सूचना भी परिजनों को दे दी गई है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि सुशोभित यादव और उत्कर्ष की पहचान परिजनों ने कर ली है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.