ETV Bharat / state

बाॅबी का जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम में सिलेक्शन, प्रशिक्षकों ने जताई खुशी - bobby singh dhami selected in junior world cup hockey team

जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी अंडर-21 प्रशिक्षण शिविर के 33 खिलाड़ियों में से जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम के लिए 20 सदस्य टीम में बॉबी सिंह धामी को जगह मिली है.

bobby singh dhami
bobby singh dhami
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:25 PM IST

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र बाॅबी सिंह धामी का सिलेक्शन भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रही जूनियर वर्ल्डकप हाॅकी की भारतीय टीम के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक चलेगी.

बाॅबी सिंह धामी का 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में कक्षा-6 में हुआ था. वहीं, कक्षा-12 में अध्ययनरत रहते हुए बॉबी का चयन सोनीपत (बालगढ़ साई) स्पोर्ट्स हाॅस्टल भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए हुआ. इसके बाद बॉबी का सिलेक्शन जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी अंडर-21 प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ. जिसमें भारत से कुल 33 छात्रों शामिल हैं. ऐसे में इन 33 खिलाड़ियों में से जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम के लिए 20 सदस्य टीम में बॉबी को मौका मिला है.

पढ़ें- 14 को रविवार होने से अब 15 नवंबर को रहेगी इगास की छुट्टी, शासनादेश जारी

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज के हाॅकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत ने बॉबी सिंह धामी को हाॅकी की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया है. ऐसे में उन्होंने बॉबी के जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम में सिलेक्ट होने पर खुशी जाहिर है. साथ ही उन्होंने बॉबी को अच्छे प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी हैं.

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र बाॅबी सिंह धामी का सिलेक्शन भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रही जूनियर वर्ल्डकप हाॅकी की भारतीय टीम के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 05 दिसंबर तक चलेगी.

बाॅबी सिंह धामी का 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में कक्षा-6 में हुआ था. वहीं, कक्षा-12 में अध्ययनरत रहते हुए बॉबी का चयन सोनीपत (बालगढ़ साई) स्पोर्ट्स हाॅस्टल भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए हुआ. इसके बाद बॉबी का सिलेक्शन जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी अंडर-21 प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ. जिसमें भारत से कुल 33 छात्रों शामिल हैं. ऐसे में इन 33 खिलाड़ियों में से जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम के लिए 20 सदस्य टीम में बॉबी को मौका मिला है.

पढ़ें- 14 को रविवार होने से अब 15 नवंबर को रहेगी इगास की छुट्टी, शासनादेश जारी

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज के हाॅकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत ने बॉबी सिंह धामी को हाॅकी की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया है. ऐसे में उन्होंने बॉबी के जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी टीम में सिलेक्ट होने पर खुशी जाहिर है. साथ ही उन्होंने बॉबी को अच्छे प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.