देहरादून: बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक आ रही है, फरवरी-मार्च के बीच सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी, जिसमें देश भर के लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, इससे पहले ईटीवी भारत आप तक पहुंचा रहा है देश के कुछ अहम राज्यों की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा
इस बार Uk board हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी.
उत्तराखंड में CBSE परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी, जो कि 30 मार्च तक चलेंगी.
वहीं, ICSE की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेंगी.
उत्तराखंड बोर्ड में इस बार हाई स्कूल में 1,50,289 छात्र-छात्राएं. जबकि, इंटरमीडिएट में 1,21,326 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं, इस परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा
मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा 3 से 31 मार्च के बीच होंगी.
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में 19.5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पढ़ें-मुनस्यारी: भारी बर्फबारी के बीच छात्रों ने दिया प्री-बोर्ड एग्जाम, छात्रों को झेलनी पड़ी परेशानी
यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी की बोर्ड परीक्षा 18 से 6 मार्च के बीच होगी.
यूपी की बोर्ड परीक्षा में 56 लाख 7 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- राजस्थान बोर्ड परीक्षा
राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होंगी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 20 लाख 56 हजार 552 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
- झारखंड बोर्ड परीक्षा
झारखंड बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी.
झारखंड बोर्ड परीक्षा में 9 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
बहरहाल, बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के साथ ही स्टूडेंट्स साल भर की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश में लग गए हैं, बोर्ड परीक्षा में हर स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की तैयारी में है. ऐसे में ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए हर वो जानकारी देगा, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मददगार साबित होगा. इसी कड़ी में अगले एपिसोड में आपको विश्वनीय काऊंसलर के जरिए परीक्षा से संबंधित आसान टिप्स बताएंगे.