मसूरी: राजधानी देहरादून में 28 यानी आज से 30 मार्च तक राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में दिल्ली झारखंड मध्य प्रदेश व उत्तराखंड की टीमें भाग लेंगी. ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में सैम्यूल चंद्रा रेफरी की भूमिका निभाएंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में किया जा रहा है.
देश में ब्लाइंड फुटबाल को प्रमोट करने के लिए भारत के हर राज्य से एक कोच को वर्कशाप व फुटबाल प्रतियोगिता के लिये एनआईवीएस (राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून) में आमंत्रित किया है. जिससे ब्लाइंड फुटबॉल के खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के लिये खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली झारखंड मध्य प्रदेश व उत्तराखंड की टीमें भाग लेंगी. उत्तराखंड से सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी के खेल प्रशिक्षक सैम्यूल चंद्रा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में हुआ है.
पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'
प्रतियोगिता 28 यानी आज से 30 मार्च से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में प्रारम्भ होगी. सैम्यूल चंद्रा ने बताया उनको राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये रेफरी के लिये चयनित होने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा देहरादून के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर विजुअली हैंडीकैप्ड स्कूल ग्राउंड का माहौल किसी सामान्य खेल स्टेडियम जैसा ही रहता है. खिलाड़ी एक-दूसरे को बॉल पास करते हैं, टीम आपस में तालमेल बनाने और गोल करने की कोशिश करती है. फुटबॉल के इस मैदान पर बस एक छोटा सा फर्क होता है कि बॉल के साथ घंटियों की आवाज भी गूंजती रहती है.