देहरादून: उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 574 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 131 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में ब्लैक फंगस का भी मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि, एक मरीज की मौत हुई है.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 531 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा एम्स ऋषिकेश में 400 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. इसमें से ऋषिकेश एम्स में 96 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Kumbh Fake Covid Test: सुस्त पड़ी जांच में आएगी तेजी, SIT का पुनर्गठन
वहीं, उधमसिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अबतक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी तक कुल 293 मरीज रिकवर हो चुके हैं.