देहरादून: उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (mucormycosis) के 536 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 110 लोगों की मौत हो चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 3 मरीज ठीक हुए हैं.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 494 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 367 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 101 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 79 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 3 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के मिले 39 नए केस, 32 लोग स्वस्थ हुए, एक्टिव केस 698
वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.