देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन ब्लैक फंगस चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 494 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 94 लोगों की मौत हो चुकी है.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 451 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 327 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभीतक 86 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 64 लोगों की मौत हो चुकी है.
![black-fungus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12291348_1.png)
पढ़ें: ETV BHARAT की खबर से सियासी भूचाल, नर्सिंग भर्ती प्रकरण पर BJP ने भी उठाई जांच की मांग
वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.