मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध पार्किंग संचालन का मामला सामने आया है. आरोप है कि मसूरी के बुद्धा टेंपल पर एक होटल संचालक द्वारा सार्वजनिक रोड पर अवैध पार्किंग संचालित की जा रही थी. इसका स्थानीय लोगों के साथ मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत द्वारा विरोध किया गया.
होटल संचालक पर अवैध पार्किंग चलाने का आरोप: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविन्द्र रावत का आरोप है कि होटल संचालक द्वारा बुद्धा टेंपल के पास सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से पार्किग संचालित की जा रही है. रविन्द्र रावत का ये भी आरोप है कि होटल संचालक द्वारा स्थानीय लोगों और र्प्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है. इसका विरोध करने पर उनके और पार्किंग संचालक के बीच झड़प भी हुई.
पार्किंग के नाम पर अभद्रता का आरोप: रविन्द्र रावत ने बताया कि बुद्धा टेंपल और उसके आसपास का क्षेत्र तिब्बतन होम्स का है. ऐसे में होटल संचालक द्वारा अवैध पार्किंग का संचालन किया जाना गलता है. इसकी उसके पास कोई अनुमति भी नहीं है. रविन्द्र रावत का आरोप है कि पार्किंग संचालक द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से वसूली के नाम पर अभद्रता की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत मसूरी एसडीएम और मसूरी पुलिस से की गई है. पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.
होटल मैनेजर ने रखा अपना पक्ष: उधर होटल के मैनेजर साहिल शर्मा का कहना कि वह गाड़ियों को व्यवस्थित करने के लिए होटल की भूमि पर पार्किंग शुल्क ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किसी विभाग से पार्किंग के संचालन को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई है. उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा उनके होटल के रास्ते में बाइक और गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं. इससे उनको खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनके द्वारा अपने परिसर में पार्किंग संचालित की जा रही है.
पुलिस पर शिकायत की अनदेखी करने का आरोप: साहिल शर्मा ने कहा कि उनके परिसर में लोगों के द्वारा बाइक और गाड़ी खड़ी करने को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस को शिकायत की गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि मसूरी में नियम कानून नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Multi Storey Parking: मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग को मंजूरी मिलने से लोग खुश, जाम से मिलेगी निजात
मसूरी कोतवाल ने ये कहा: मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर होटल संचालक द्वारा नियमों के विरुद्ध पार्किंग संचालित की जा रही होगी, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.