देहरादूनः भाजपा संगठन में नए मुखिया मदन कौशिक के आने से भाजपा के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों पर असर पड़ा है. 18 मार्च को होने वाली कार्यसमिति की बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
उत्तराखंड में भाजपा ने सरकार से लेकर संगठन तक मुखिया बदल दिए. अब तक सरकार की कमान त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों में थी. लेकिन अब कमान तीरथ सिंह रावत के हाथ में जा चुकी है. वहीं प्रदेश संगठन जिसे अब तक बंशीधर भगत लीड कर रहे थे उसकी जिम्मेदारी मदन कौशिक के हाथों में सौंप दी गई है. ऐसे में जहां एक तरफ तीरथ सिंह रावत ने सरकार के काम-काज को परखना शुरू कर दिया है. तो वहीं आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो रही है. इसके चलते पूर्व में निर्धारित किए गए कई कार्यक्रमों में भी तब्दीली की गई है.
ये भी पढ़ेंः तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का फैसला, चौड़ी होगी घाट-नंदप्रयाग रोड, मुकदमे भी वापस
भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के आने से पूरी टीम में नया जोश देखने को मिल रहा है. मदन कौशिक एक युवा नेता हैं. जिनके आने से प्रदेश संगठन को एक नई ऊर्जा मिली है. मदन कौशिक जल्द ही प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. 18 मार्च को निर्धारित की गई कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक अभी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है. नए मुखिया के आने के बाद एक बार फिर से कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे.