देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पुरजोर तरीके से तैयारी में जुट गई है. जिसके लिए 70 विधानसभाओं में 70 विस्तारकों को उतारने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पर तैयार नजर आ रही है. प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए हर विधानसभा में बाइक उपलब्ध कराई जाएगी.
चुनाव मैनेजमेंट के मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी तोड़ नहीं है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी कई राज्यों में लगातार विजय पताका लहरा रही है. पार्टी विद डिफरेंस का नारा लेकर अपनी रीति-नीति को धरातल पर उतरने वाली भाजपा की चुनावी तैयारी अपने आप में बताती है कि जीत को लेकर के पार्टी किस हद तक मेहनत करती है. इसी का असर इन दोनों उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देखने को मिल रहा है. जहां पर प्रदेश के 70 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख और विस्तारकों के लिए पूरी साज सज्जा के साथ वाहन तैनात कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के 70 वाहन (बाइक) तैयार किए गए हैं. जो 70 विस्तारकों को प्रदेश की 70 विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिए जाएंगे.
पढ़ें-'लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी, बूथ जीतना लक्ष्य', काशीपुर बैठक में भाजपा का निष्कर्ष
भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख कौस्तुभानंद जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी विद डिफरेंस के संकल्प पर आगे बढ़ती है और पार्टी में काम करने के तौर तरीके पार्टी की रीति और मैनेजमेंट ही बीजेपी को देश की अन्य राजनीतिक दलों से अलग बनाती है. उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी जिला अध्यक्षों से लेकर के मंडलों और बूथ ही नहीं, पन्ना प्रमुख स्तर पर काम करती है. इन कामों को अंजाम दिलाने में पार्टी के डेडिकेटेड विस्तार की अहम भूमिका होती है. उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमालय राज्य में कई किलोमीटर पार्टी के संदेश को लेकर जाना होता है, जिसके लिए पार्टी द्वारा इन्हें सुविधा दी जा रही है और पार्टी के नाम पर खरीदे गए दो पहिया वाहन पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे. ताकि उन्हें फील्ड में काम करने के लिए सुविधा मिले.वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बेहद पिछड़ी नजर आ रही है.
पढ़ें- काशीपुर में भाजपा प्रदेश संगठन की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर 'मंथन', विस्तारकों पर भी होगा फैसला
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि भाजपा दिखावे में ज्यादा भरोसा करती है, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना किसी शोर-शराबे के धरातल पर काम करने पर विश्वास करते हैं. उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं की पूरी टीम काम कर रही है.