ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए सुंदरकांड का पाठ, पिरान कलियर में चढ़ाई गई चादर - Wish for speedy recovery of uttarakhand cm

कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उनकी पत्नी और बेटी के लिए मसूरी स्थित हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, पिरान कलियर में चादर चढ़ाते हुए सीएम के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी गई

bjp worker
मसूरी में सुंदरकांड पाठ
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 6:31 PM IST

मसूरी/रुड़की: कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व पत्नी और बेटी सहित दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. हल्के बुखार के बाद वह रविवार को डाक्टरों के परामर्श के लिए दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे. परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण बताया था. डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर विशेष सलाह व परीक्षण के लिए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया था. इस बीच मुख्यमंत्री व उनके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मसूरी में कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया.

bjp worker
दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई गई चादर.

भाजपा मंडल द्वारा प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मसूरी भाजपा नेता वीरेन्द्र राणा और मसूरी भाजपा महिला अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद दिल्ली भेजा गया है. ऐसे में प्रदेश के तेज तर्रार, यशस्वी मुख्यमंत्री और उनके परिवार के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन से देहरादून लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित, मसूरी और खटीमा में भी नए मामले सामने आए

पिरान कलियर में चढ़ाई गई चादर

वहीं, रुड़की के पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में भाजपा नेता और 15 सूत्रीय कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहें. देर शाम शादाब शम्स और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और अन्य नेताओं के साथ कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पहुंचे और चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

मसूरी/रुड़की: कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व पत्नी और बेटी सहित दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. हल्के बुखार के बाद वह रविवार को डाक्टरों के परामर्श के लिए दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे. परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण बताया था. डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर विशेष सलाह व परीक्षण के लिए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया था. इस बीच मुख्यमंत्री व उनके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मसूरी में कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया.

bjp worker
दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई गई चादर.

भाजपा मंडल द्वारा प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मसूरी भाजपा नेता वीरेन्द्र राणा और मसूरी भाजपा महिला अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद दिल्ली भेजा गया है. ऐसे में प्रदेश के तेज तर्रार, यशस्वी मुख्यमंत्री और उनके परिवार के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन से देहरादून लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित, मसूरी और खटीमा में भी नए मामले सामने आए

पिरान कलियर में चढ़ाई गई चादर

वहीं, रुड़की के पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में भाजपा नेता और 15 सूत्रीय कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहें. देर शाम शादाब शम्स और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और अन्य नेताओं के साथ कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पहुंचे और चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

Last Updated : Dec 29, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.