ETV Bharat / state

मंत्री गणेश जोशी के सामने कार्यकर्ताओं का फुटा गुस्सा, पालिका के खिलाफ एक्शन ना लेने पर जताई नाराजगी - मसूरी नगर पालिका

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने मसूरी नगर पालिका पर कार्रवाई ना करने पर नाराजगी व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि गणेश जोशी पालिका अध्यक्ष के प्रति नरम रुख दिखा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 5:18 PM IST

मसूरीः भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मसूरी में भाजपा का विधायक, मंत्री व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी मसूरी नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है. वहीं, कई कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि गणेश जोशी का पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के प्रति नरम रुख है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अपनी मनमानी कर सभी नियमों को ताक पर रखकर मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों पर वेंडर जोन और आवास के नाम पर निर्माण करा रहे हैं. जबकि संबंधित विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जा चुकी है. परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त एमडीडीए के अधिकारी कार्रवाई नहीं हो रही है. मसूरी नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि कई बार उनके द्वारा शासन और प्रशासन स्तर पर नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है. लेकिन शासन कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है.

मसूरी में मंत्री के सामने BJP कार्यकर्ताओं का फुटा गुस्सा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकार पर भी मसूरी की जनता सवाल कर रही है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सरकार से पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनिमितताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार के बाद नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा, डोर-टू-डोर किया कूड़ा कलेक्शन

वहीं, राज्य आंदोलनकारी ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी उत्तराखंड आंदोलन की जननी है. जहां पर 6 लोगों ने अपनी शहादत दी थी. नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर मसूरी के शहीद स्थल और शहीदों की लगी मूर्ति से छेड़छाड़ की जा रही है. पालिका द्वारा शहीद स्थल से सटे हवाघर को तोड़कर रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. इसका मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है. परंतु दुर्भाग्यवश चालान के बाद भी काम बदस्तूर जारी है. उन्होंने कहा कि शहीदों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बैठक में साफ तौर भाजपा कार्यकर्ताओं में पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपनी ही सरकार और क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा मंडल के प्रति आक्रोश देखा गया.

मसूरीः भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मसूरी में भाजपा का विधायक, मंत्री व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी मसूरी नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है. वहीं, कई कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि गणेश जोशी का पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के प्रति नरम रुख है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अपनी मनमानी कर सभी नियमों को ताक पर रखकर मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों पर वेंडर जोन और आवास के नाम पर निर्माण करा रहे हैं. जबकि संबंधित विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जा चुकी है. परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त एमडीडीए के अधिकारी कार्रवाई नहीं हो रही है. मसूरी नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि कई बार उनके द्वारा शासन और प्रशासन स्तर पर नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है. लेकिन शासन कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है.

मसूरी में मंत्री के सामने BJP कार्यकर्ताओं का फुटा गुस्सा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकार पर भी मसूरी की जनता सवाल कर रही है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सरकार से पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनिमितताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार के बाद नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा, डोर-टू-डोर किया कूड़ा कलेक्शन

वहीं, राज्य आंदोलनकारी ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी उत्तराखंड आंदोलन की जननी है. जहां पर 6 लोगों ने अपनी शहादत दी थी. नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर मसूरी के शहीद स्थल और शहीदों की लगी मूर्ति से छेड़छाड़ की जा रही है. पालिका द्वारा शहीद स्थल से सटे हवाघर को तोड़कर रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. इसका मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है. परंतु दुर्भाग्यवश चालान के बाद भी काम बदस्तूर जारी है. उन्होंने कहा कि शहीदों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बैठक में साफ तौर भाजपा कार्यकर्ताओं में पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपनी ही सरकार और क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा मंडल के प्रति आक्रोश देखा गया.

Last Updated : Nov 25, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.