देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस प्रत्याशी चयन पर लगाया हुआ है. पार्टी के पास लोकसभा टिकट को लेकर जो आवेदन आए हैं प्रदेश नेतृत्व उनपर मंथन करने में लगा हुआ है. फाइनल नामों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति ही 16 से 18 मार्च के बीच पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
पढ़ें-हरिद्वार के घर-घर में मेरी पैठ, इस बार जीत कर बनाऊंगा रिकॉर्ड: सांसद निशंक
केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के चयन के लिए हर पहलु पर गौर किया जा रहा है. उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक विकास और सुशासन के दृष्टिगत जनता के बीच लोकप्रिय कुशल नेतृत्व वाले प्रत्याशियों के टिकट पर ही मुहर लगेगी. बीते दो दिनों में प्रदेश नेतृत्व प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रहा है. लेकिन अंतिम फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को लेना है.
उन्होंने कहा वो खुद चुनाव समिति के सदस्य हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि राज्य चुनाव समिति जो रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को देगी उसी के आधार लोकप्रिय व बेहतर कुशल नेतृत्व वाले उम्मीदवार को टिकट मिलेगा.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के पूर्व प्राचार्य और कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि सबको अपनी इच्छा अनुसार टिकट मांगने व विचार रखने का अधिकार है, लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति प्रत्याशी के नाम पर गहन मंथन विचार-विमर्श व तमाम तरह के विश्लेषण राज्य चुनाव समिति की जमीनी रिपोर्ट के आधार पर ही करेगी, ताकि लोकप्रिय और कुशल नेतृत्व वाले उम्मीदवार को जनता अपना आशीर्वाद दे सके.