मसूरी: आगामी 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के चार साल पूरे होने जा रहे हैं. इस उपलक्ष्य में बीजेपी ने सभी विधानसभाओं में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. मसूरी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने बैठक की. बैठक में कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया.
पढ़ें- दो लाख किसानों को मिला 13 अरब से ज्यादा का ब्याज मुक्त लोन, विस में सवाल-जवाब
मसूरी विधानसभा प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक आरएस परिहार ने बताया कि 18 मार्च के कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. भाजपा के सभी मोर्चों जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारियां दी गई है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सफलतापूर्वक चार साल पूरे होने जा रहे हैं. सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. प्रदेश में विकास कार्यों की बयार आई हुई है. मसूरी में दस हजार कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वर्चुअली संबोधित करेंगे.