देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन स्तर पर कंट्रोल रूम खोले जाने की तैयारी में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आह्वान पर 'सेवा ही संगठन है' के तहत 'मेरा बूथ कोरोना मुक्त' कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश मुख्यालय सहित प्रत्येक जिलों में भाजपा कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की ओर से कोरोना महामारी से लड़ाई और उससे सुरक्षा के लिए 'सेवा ही संगठन है' को मूलमंत्र मानकर पहले की तरह राहत कार्यों और इससे बचाव में जुटने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम खोलने के साथ 5 सदस्यीय टीम का भी गठन किया है. इसके अलावा टीम को 24 घंटे सेवा कार्य मे जुटने को भी कहा गया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर जिलों में भी 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर शीघ्र कंट्रोल रूम बनाने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: नौसेना का वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान: गणेश जोशी
उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नंबर 0135-2671306 है. ये हेल्पलाइन नंबर लोगों की सहायता के लिए जारी किया गया है. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक शेखर वर्मा, प्रदेश आपदा प्रबंधन संयोजक कुंवर जपेंद्र सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल चौहान और प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अंबादत्त आर्य को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी कार्यकर्ताओं को सेवा के कार्य के तहत हॉस्पिटलों और घरों में लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार मदद करने सहित मास्क, सैनिटाइजर और प्लाज्मा डोनेट के कार्यो में जुटने के लिए कहा गया है.