देहरादून: कृषि संशोधन बिल पर कांग्रेस के उग्र आंदोलन को देखते हुए भाजपा ने भी रणनीति तैयार कर ली है और किसान मोर्चा के जरिए इसका जवाब दिया जाएगा. कृषि संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में कांग्रेस सरकार को घेरने का काम कर रही है.
उत्तराखंड में भी कांग्रेस लगातार पहले दिन से कृषि संशोधन बिल पर उग्र रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस राजभवन कूच कर विरोध जता रही है. विपक्ष के इस बढ़ते आक्रोश के चलते भाजपा ने भी रणनीति तैयार करते हुए प्रदेश किसान मोर्चा के जरिए जवाब देने की योजना बनाई है.
भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में भाजपा किसान मोर्चा के जरिए किसानों के बीच में जाएगी. उनके साथ बातचीत करेगी. कांग्रेस जिस तरह से किसानों को बरगलाने का काम कर रही है उसकी सच्चाई किसानों को बताई जाएगी. इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी कांग्रेस के इस दुष्प्रचार को किसानों के बीच में रखा जाएगा.