ETV Bharat / state

मिशन 2022: उत्तराखंड बीजेपी महिलाओं को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, करेंगी चुनाव का संचालन

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:26 AM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले महिलाओं को 40% टिकट देने के ऐलान किया, जिसके बाद उत्तराखंड बीजेपी भी महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है. क्या है बीजेपी का प्लान आइये समझते हैं.

Uttarakhand Assembly Election 2022
Uttarakhand Assembly Election 2022

देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है. उत्तराखंड बीजेपी हर विधानसभा में महिलाओं को सह प्रभारी के रूप में तैनात करेगी. उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महिलाओं को लेकर फॉर्मूला उस समय सार्वजनिक किया है, जब प्रियंका गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कह चुकी हैं.

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों चुनाव की तैयारियों को बूथ स्तर पर पूरा कर रही है. इस दौरान संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाज रहा है. खास बात यह है कि पहली बार विधानसभा स्तर पर महिलाओं को भी चुनावी संचालन की जिम्मेदारी दी जाने वाली है. भाजपा के तय कार्यक्रम के अनुसार हर विधानसभा में किसी दूसरी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता को विधानसभा प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

त्तराखंड बीजेपी महिलाओं को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी.

पढ़ें- उत्तराखंड की राजनीति में कितना असरदार होगा प्रियंका गांधी का 'आरक्षण'? समझिए...

इस फॉर्मूले में महिलाओं को भी जोड़ते हुए अब हर विधानसभा में सह प्रभारी के रूप में दूसरे विधानसभा की पार्टी की एक्टिव महिला नेता को जिम्मेदारी दी जाएगी. इस तरह प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में 70 महिलाएं सह प्रभारी बनाई जाएंगी, जो कि उस विधानसभा में महिलाओं की बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करेंगी.

देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है. उत्तराखंड बीजेपी हर विधानसभा में महिलाओं को सह प्रभारी के रूप में तैनात करेगी. उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महिलाओं को लेकर फॉर्मूला उस समय सार्वजनिक किया है, जब प्रियंका गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कह चुकी हैं.

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों चुनाव की तैयारियों को बूथ स्तर पर पूरा कर रही है. इस दौरान संगठन पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाज रहा है. खास बात यह है कि पहली बार विधानसभा स्तर पर महिलाओं को भी चुनावी संचालन की जिम्मेदारी दी जाने वाली है. भाजपा के तय कार्यक्रम के अनुसार हर विधानसभा में किसी दूसरी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता को विधानसभा प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

त्तराखंड बीजेपी महिलाओं को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी.

पढ़ें- उत्तराखंड की राजनीति में कितना असरदार होगा प्रियंका गांधी का 'आरक्षण'? समझिए...

इस फॉर्मूले में महिलाओं को भी जोड़ते हुए अब हर विधानसभा में सह प्रभारी के रूप में दूसरे विधानसभा की पार्टी की एक्टिव महिला नेता को जिम्मेदारी दी जाएगी. इस तरह प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में 70 महिलाएं सह प्रभारी बनाई जाएंगी, जो कि उस विधानसभा में महिलाओं की बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.