ETV Bharat / state

योजनाओं को लेकर घर-घर जाएगी बीजेपी, पीएम मोदी समेत ये नेता करेंगे रैलियां - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई. मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोग मौजूद रहे. 30 मई से लेकर 30 जून तक चलाए जाने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 12:41 PM IST

Updated : May 21, 2023, 1:56 PM IST

योजनाओं को लेकर घर-घर जाएगी बीजेपी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है, जिसे भाजपा संगठन ने एक अभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसलिए देश के सभी राज्यों में प्रदेश संगठन अपने-अपने स्तर से महाजनसंपर्क अभियान को लेकर तैयारियां कर रहा है. इसी कड़ी में देहरादून में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई है. भाजपा की ओर से 30 मई से लेकर 30 जून तक चलाए जाने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. साथ ही विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ ही तमाम जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.

बैठक में रेखा वर्मा की बिगड़ी तबीयत: बैठक में कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में 9 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई है. बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश सह प्रभारी,भाजपा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ, विधायक और सांसद मौजूद रहे. बैठक के दूसरे सत्र के शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक सह प्रभारी रेखा वर्मा की तबीयत खराब हो गई. जिसके चलते मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया.

महा जनसंपर्क अभियान का 29 मई को होगा आगाज: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा और लोकसभा स्तर पर टोलियां बनाई गई हैं. 29 मई को प्रधानमंत्री मोदी महा जनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे. 1 जून से भाजपा संगठन, प्रभु सम्मेलन, मोर्चों का सम्मेलन, व्यापारियों के साथ सम्मेलन, लाभार्थियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क किया जाएगा. इसी बीच राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाया जाएगा.

29 मई को पीएम महा जनसंपर्क अभियान होगा आगाज

विपक्षी दल ने जनसंपर्क अभियान पर खड़े किए सवाल: दुष्यंत गौतम ने बताया कि इस कार्यसमिति की बैठक में विधायकों और सांसदों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. जिससे सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में और सभी सांसद अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे. साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाते हुए काम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान पर विपक्षी दल लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विपक्ष सवाल नहीं खड़े कर रहा है, बल्कि भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान से घबरा रहा है.

ये भी पढ़ें: बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, ये होगा बदलाव, सरकार ने एक तीर से लगाए कई निशाने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 9 सालों के भीतर देश में गरीब, दलितों, समाज से अंतिम छोड़ में खड़े लोगों, पिछड़े लोगों और आम सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए सारे काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए हैं. ये सभी काम लोगों को खुशहाली की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जो महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. उसमें घर और बूथों पर जाकर बूथ का सशक्तिकरण करेंगे.

  • Uttarakhand | State Working Committee of BJP has decided that rallies of PM Modi, Union Home Minister Amit Shah and UP CM Yogi Adityanath will be organised in all five parliamentary constituencies of the state with the goal of winning the 2024 Lok Sabha elections. This decision…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: CM धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक, दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि भाजपा की राज्य कार्यसमिति ने फैसला किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य के साथ राज्य के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां आयोजित की जाएंगी.

योजनाओं को लेकर घर-घर जाएगी बीजेपी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है, जिसे भाजपा संगठन ने एक अभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसलिए देश के सभी राज्यों में प्रदेश संगठन अपने-अपने स्तर से महाजनसंपर्क अभियान को लेकर तैयारियां कर रहा है. इसी कड़ी में देहरादून में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई है. भाजपा की ओर से 30 मई से लेकर 30 जून तक चलाए जाने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. साथ ही विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ ही तमाम जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.

बैठक में रेखा वर्मा की बिगड़ी तबीयत: बैठक में कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में 9 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई है. बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश सह प्रभारी,भाजपा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ, विधायक और सांसद मौजूद रहे. बैठक के दूसरे सत्र के शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक सह प्रभारी रेखा वर्मा की तबीयत खराब हो गई. जिसके चलते मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया.

महा जनसंपर्क अभियान का 29 मई को होगा आगाज: उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा और लोकसभा स्तर पर टोलियां बनाई गई हैं. 29 मई को प्रधानमंत्री मोदी महा जनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे. 1 जून से भाजपा संगठन, प्रभु सम्मेलन, मोर्चों का सम्मेलन, व्यापारियों के साथ सम्मेलन, लाभार्थियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क किया जाएगा. इसी बीच राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाया जाएगा.

29 मई को पीएम महा जनसंपर्क अभियान होगा आगाज

विपक्षी दल ने जनसंपर्क अभियान पर खड़े किए सवाल: दुष्यंत गौतम ने बताया कि इस कार्यसमिति की बैठक में विधायकों और सांसदों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. जिससे सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में और सभी सांसद अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे. साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाते हुए काम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान पर विपक्षी दल लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विपक्ष सवाल नहीं खड़े कर रहा है, बल्कि भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान से घबरा रहा है.

ये भी पढ़ें: बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, ये होगा बदलाव, सरकार ने एक तीर से लगाए कई निशाने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 9 सालों के भीतर देश में गरीब, दलितों, समाज से अंतिम छोड़ में खड़े लोगों, पिछड़े लोगों और आम सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए सारे काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए हैं. ये सभी काम लोगों को खुशहाली की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जो महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. उसमें घर और बूथों पर जाकर बूथ का सशक्तिकरण करेंगे.

  • Uttarakhand | State Working Committee of BJP has decided that rallies of PM Modi, Union Home Minister Amit Shah and UP CM Yogi Adityanath will be organised in all five parliamentary constituencies of the state with the goal of winning the 2024 Lok Sabha elections. This decision…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: CM धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक, दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि भाजपा की राज्य कार्यसमिति ने फैसला किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य के साथ राज्य के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां आयोजित की जाएंगी.

Last Updated : May 21, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.