ETV Bharat / state

₹500 में सिलेंडर के वादे पर कांग्रेस का यू टर्न, BJP बोली- जनता से बोला झूठ - Pritam Singh on the promise of ₹ 500 cylinder

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ₹500 सिलेंडर दिए के वादे पर प्रीतम सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को ही ₹500 में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वहीं, इस मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.

on-the-promise-of-500-cylinder-pritam-singh-said-that-financially-weak-people-will-be-given-its-benefit
सस्ते सिलेंडर के वादे पर कांग्रेस का यू टर्न
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:00 PM IST

देहरादून: प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद बयानों का दौर जारी है. अब ताजा बयान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दिया है. प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में सरकार आने पर 500 रुपए सिलेंडर दिये जाने पर बयान दिया है. प्रीतम सिंह ने कहा जोर देकर कहा है कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है. वहीं, इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार गौरव वल्लभ का कहना है कि ऐसा नहीं है बल्कि इस घोषणा का लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा.

दरअसल, चुनाव संपन्न होते ही कांग्रेस के अंदर ही सिलेंडर के दाम कम किए जाने और इसके लाभार्थियों को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मसले पर कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जो वादे करती है उसे पूरा करना पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है. जिसका निर्वहन किया जाएगा, लेकिन हमें कहीं न कहीं गैस सिलेंडर 500 रुपए किए जाने को लेकर स्लैब बनाने के साथ ही कोई न कोई क्राइटेरिया ऐसा रखना पड़ेगा, जिससे इसका लाभ लोगों को मिल सके.

पढे़ं-गवाह की सुरक्षा को लेकर HC की फटकार, 22 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनते ही 500 रुपए का सिलेंडर देने का वादा किया और घोषणा पत्र के मुताबिक हर व्यक्ति को इस कीमत पर सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा, लेकिन प्रदेश में ऐसे लोग भी हैं जो टैक्स के रूप में लाखों रुपया देते हैं, उन लोगों को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सिलेंडर की कीमत 500 या 1000 रुपए है. गरीब और मिडिल क्लास तबके के लिए पार्टी के घोषणापत्र के अनुरूप कांग्रेस कि सरकार बनते ही उन्हें 500 रुपए का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के आरोपियों का मामला, 28 फरवरी को HC में अगली सुनवाई

वहीं, इस मसले पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की जनता से जो झूठा वादा किया था, उनकी सरकार बनते ही ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, अब उसकी परतें खुलने लगी हैं. भाजपा ने पूर्व में भी कहा था कि अगर कांग्रेस प्रत्येक नागरिक को ₹500 में सिलेंडर देने का वादा कर रही है तो फिर कांग्रेस ने राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ में इस कीमत पर गैस सिलेंडर क्यों नहीं दिया. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सभी को ₹500 सिलेंडर दिए जाने की बात कर रहे हैं. लिहाजा, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह संभव नहीं है.

पढे़ं- सिडकुल पंतनगर में नियुक्ति मामले में HC सख्त, कहा- 3 महीने के भीतर जांच पूरी करे SIT

दरअसल, चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने ₹500 के सिलेंडर दिए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, लेकिन मतदान के बाद इस विषय पर बहस छिड़ गई है. एक तरफ कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस की सरकार आने पर सिलेंडर के दाम कम करने का वादा कर चुके हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस बात पर जोर देकर कहा कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है.

देहरादून: प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद बयानों का दौर जारी है. अब ताजा बयान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दिया है. प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में सरकार आने पर 500 रुपए सिलेंडर दिये जाने पर बयान दिया है. प्रीतम सिंह ने कहा जोर देकर कहा है कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है. वहीं, इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार गौरव वल्लभ का कहना है कि ऐसा नहीं है बल्कि इस घोषणा का लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा.

दरअसल, चुनाव संपन्न होते ही कांग्रेस के अंदर ही सिलेंडर के दाम कम किए जाने और इसके लाभार्थियों को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मसले पर कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जो वादे करती है उसे पूरा करना पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है. जिसका निर्वहन किया जाएगा, लेकिन हमें कहीं न कहीं गैस सिलेंडर 500 रुपए किए जाने को लेकर स्लैब बनाने के साथ ही कोई न कोई क्राइटेरिया ऐसा रखना पड़ेगा, जिससे इसका लाभ लोगों को मिल सके.

पढे़ं-गवाह की सुरक्षा को लेकर HC की फटकार, 22 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनते ही 500 रुपए का सिलेंडर देने का वादा किया और घोषणा पत्र के मुताबिक हर व्यक्ति को इस कीमत पर सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा, लेकिन प्रदेश में ऐसे लोग भी हैं जो टैक्स के रूप में लाखों रुपया देते हैं, उन लोगों को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सिलेंडर की कीमत 500 या 1000 रुपए है. गरीब और मिडिल क्लास तबके के लिए पार्टी के घोषणापत्र के अनुरूप कांग्रेस कि सरकार बनते ही उन्हें 500 रुपए का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण के आरोपियों का मामला, 28 फरवरी को HC में अगली सुनवाई

वहीं, इस मसले पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की जनता से जो झूठा वादा किया था, उनकी सरकार बनते ही ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, अब उसकी परतें खुलने लगी हैं. भाजपा ने पूर्व में भी कहा था कि अगर कांग्रेस प्रत्येक नागरिक को ₹500 में सिलेंडर देने का वादा कर रही है तो फिर कांग्रेस ने राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ में इस कीमत पर गैस सिलेंडर क्यों नहीं दिया. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सभी को ₹500 सिलेंडर दिए जाने की बात कर रहे हैं. लिहाजा, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह संभव नहीं है.

पढे़ं- सिडकुल पंतनगर में नियुक्ति मामले में HC सख्त, कहा- 3 महीने के भीतर जांच पूरी करे SIT

दरअसल, चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने ₹500 के सिलेंडर दिए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, लेकिन मतदान के बाद इस विषय पर बहस छिड़ गई है. एक तरफ कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस की सरकार आने पर सिलेंडर के दाम कम करने का वादा कर चुके हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस बात पर जोर देकर कहा कि पार्टी की यह घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.