ETV Bharat / state

ऋषिकेश: BJP की जीत के जश्न में पूर्व सभासद ने खोया आपा, स्वर्गाश्रम मैनेजर को जड़ा थप्पड़ - manager of Swargashram was slapped

यमकेश्वर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेनू बिष्ट की जीत के बाद बीजेपी समर्थकों का जोश हाई है. लेकिन इस जोश में बीजेपी समर्थक ने होश खो दिया. बीजेपी समर्थक नवीन राणा ने स्वर्गाश्रम के मैनेजर जयेश झा को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:46 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में बीजेपी 47 सीटें पाकर इतरा रही है. जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ऋषिकेश में इसी जश्न में बीजेपी के एक समर्थक ने होश खो दिया. यमकेश्वर विधानसभा सीट का नतीजा आने के बाद भाजपा के समर्थक स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जश्न मना रहे थे. तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जीत के नशे में चूर पूर्व सभासद व भाजपा समर्थक ने स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, राज्य गठन के बाद से यमकेश्वर सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में बीजेपी समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में जीत के नशे में चूर बीजेपी समर्थक नवीन राणा की स्वर्गाश्रम के मैनेजर जयेश झा से किसी बात पर कहासुनी हो गई. आपसी बातचीत में बीजेपी समर्थक नवीन राणा ने जयेश झा को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहां का माहौल काफी बिगड़ गया. यह पूरा मामला आश्रम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. ट्रस्ट के मैनेजर जयेश झा ने लक्ष्मण झूला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पढ़ें- BJP की रेणु बिष्ट के नाम हुई यमकेश्वर सीट, 'महिलाओं के गढ़' नहीं जीत पाया कोई पुरुष प्रत्याशी

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि आश्रम के मैनेजर और पूर्व सभासद नवीन राणा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें नवीन राणा ने आश्रम के मैनेजर को थप्पड़ मार दिया है. इसकी शिकायत मिली है. शिकायत पर नवीन राणा पर धारा 301 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में बीजेपी 47 सीटें पाकर इतरा रही है. जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ऋषिकेश में इसी जश्न में बीजेपी के एक समर्थक ने होश खो दिया. यमकेश्वर विधानसभा सीट का नतीजा आने के बाद भाजपा के समर्थक स्वर्गाश्रम क्षेत्र में जश्न मना रहे थे. तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जीत के नशे में चूर पूर्व सभासद व भाजपा समर्थक ने स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, राज्य गठन के बाद से यमकेश्वर सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में बीजेपी समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में जीत के नशे में चूर बीजेपी समर्थक नवीन राणा की स्वर्गाश्रम के मैनेजर जयेश झा से किसी बात पर कहासुनी हो गई. आपसी बातचीत में बीजेपी समर्थक नवीन राणा ने जयेश झा को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहां का माहौल काफी बिगड़ गया. यह पूरा मामला आश्रम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. ट्रस्ट के मैनेजर जयेश झा ने लक्ष्मण झूला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पढ़ें- BJP की रेणु बिष्ट के नाम हुई यमकेश्वर सीट, 'महिलाओं के गढ़' नहीं जीत पाया कोई पुरुष प्रत्याशी

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि आश्रम के मैनेजर और पूर्व सभासद नवीन राणा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें नवीन राणा ने आश्रम के मैनेजर को थप्पड़ मार दिया है. इसकी शिकायत मिली है. शिकायत पर नवीन राणा पर धारा 301 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.